लखनऊ। देश के विभिन्न क्षेत्रों खासकर महराष्ट्र (Maharashtra) और गोवा में मची बाढ़ की तबाही (devastation caused by floods) पर बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP supremo Mayawati) ने दुख जताया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश (UP) में बाढ़ से बचाव के लिए ठोस कदम उठाने की सलाह दी है। दरअसल, महाराष्ट्र (Maharashtra) में बीते कई दिनों से भारी बारिश के कारण वहां पर तबाही मची हुई है। सौ से ज्यादा लोगों की अभी तक जान जा चुकी है।
पढ़ें :- अगर गलती से भी महाराष्ट्र में अघाड़ी की सरकार आ गई तो, अपना समृद्ध प्रदेश कांग्रेस का ATM बन जाएगा : अमित शाह
राहत और बचाव में लगी टीमें अभी भी बचाव का काम कर रहीं हैं। वहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP supremo Mayawati) ने इसको लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने कहा है कि, देश के विभिन्न भागों व खासकर महाराष्ट्र (Maharashtra) व गोवा आदि में बाढ़ की विभीषिका से जान-माल व सम्पत्ति की भारी हुई हानि अति-दुःखद। पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना। राज्य सरकारों व केन्द्र को भी आपदा के ऐसे मामलों में पूरी संवेदनशीलता से सक्रियता के साथ काम करना जरूरी।
1. देश के विभिन्न भागों व खासकर महाराष्ट्र व गोवा आदि में बाढ़ की विभीषिका से जान-माल व सम्पत्ति की भारी हुई हानि अति-दुःखद। पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना। राज्य सरकारों व केन्द्र को भी आपदा के ऐसे मामलों में पूरी संवेदनशीलता से सक्रियता के साथ काम करना जरूरी।
— Mayawati (@Mayawati) July 25, 2021
पढ़ें :- Maharashtra Assembly Election 2024 : कांग्रेस का महाराष्ट्र के बागियों पर बड़ा एक्शन, अब तक 28 को किया निलम्बित
इसके साथ ही उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि, यूपी में भी खासकर पूर्वांचल (Purvanchal) आदि के लाखों परिवार हर वर्ष बाढ़ की भीषण तबाही झेलते हैं, जिसके प्रति भी यहां की सरकार (UP government) को अभी से ही सजग होकर सावधानी के सभी कदम उठाना चाहिए ताकि वहां जान-माल व पशुधन की बर्बादी तथा लोगों को आगे अति-गरीबी की विपदा से बचाया जा सके। गौरतलब है कि, महाराष्ट्र (Maharashtra) के कई क्षेत्रों में बाढ़ और भीषण बारिश के कारण तबाही मची है।