Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मायावती ने ट्वीट कर केंद्र सरकार को घेरा कहा, सेना भर्ती पर रोक हटाने की जरूरत

मायावती ने ट्वीट कर केंद्र सरकार को घेरा कहा, सेना भर्ती पर रोक हटाने की जरूरत

By प्रिया सिंह 
Updated Date

विधानसभा चुनाव  2022  में बसपा ने  403 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे। लेकिन केवल 1 सीटों पर ही जीत हासिल कर पायी थी। जिसके बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने अब पार्टी की ओवरहालिंग और मुद्दों को उठाने की कोशिश शुरू कर दी है। ऐसे में सोमवार को उन्‍होंने सेना भर्ती पर लगी रोक का मामला उठाया। मायावती ने मांग करते हुए कहा कि कोरोना के हालात अब नार्मल हैं इसलिए सेना में भर्ती रैलियों के आयोजन पर पिछले दो सालों से लगी रोक हटाई जाए।

पढ़ें :- आज राजनीति विकासवाद की हो गई है, पहले वोट और जाति-धर्म की होती थी...जेपी नड्डा का विपक्ष पर निशाना

बता दें कि सोमवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि पिछले दो सालों से कोरोना के कारण सेना में भर्ती नही कि जा रही है और यह रोक आगे भी जारी रहेगा। जो नौजवानों, बेरोजगार परिवारों के लिए अच्छी खबर नही है। साथ ही उन्होंने कहा कि अब जबकि कोरोना के हालात नार्मल हैं, केन्द्र सरकार दोनों पहलुओं पर यथासमय पुनर्विचार करे।

पढ़ें :- बदायूं में मतदान से पहले शिवपाल यादव का यूपी पुलिस पर बड़ा आरोप, थानाध्यक्ष सपा समर्थकों के घर पर लगातार दे रहे हैं दबिश

गौरतलब है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद मायावती ने रविवार को अपने सभी प्रत्याशीयों के साथ बैठक की और साथ ही आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव को साधने की कोशिश की। जिसको लेकर पार्टी के सभी नेता एक्टिव हो गए है।

Advertisement