Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मायावती ने ली अखिलेश यादव की चुटकी, कहा- विकास के लिए विदेश जाना जरुरी नहीं बल्कि संकीर्ण नहीं सही सोच जरूरी

मायावती ने ली अखिलेश यादव की चुटकी, कहा- विकास के लिए विदेश जाना जरुरी नहीं बल्कि संकीर्ण नहीं सही सोच जरूरी

By प्रिन्स राज 
Updated Date

लखनऊ। कल यूपी विधानसभा के अध्यक्ष पद का चुनाव हुआ। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी से एक मात्र प्रत्याशी और कानपुर महानगर से विधायक सतीश महाना को सर्वसम्मति से विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया। इस दौरान सदन के नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने सभा को संबोधित करते हुए अपनी सरकार में हुए विकास कार्य करने की प्रेरणा उन्हें कहा से मिली इसका जिक्र किया। इस बात पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मैं जब भी विदेश जाता था तो वहां के विकास को देख कर मैने एक्सप्रेस वे बनाये मेट्रो के कार्य कराये।

पढ़ें :- ‘Her Skill Her Future’ पहल ने विधवा महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का रास्ता बनाया

अखिलेश यादव के द्वारा कही गयी बात पर उनकी चुटकी ली है बसपा सुप्रीमों मायावती ने। मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा कि’नवनिर्वाचित यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के अनेकों बार विदेश भ्रमण की आड़ में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव का अपने विदेश दौरों को विकास के बहाने उचित ठहराने का प्रयास उनकी उस कमियों पर पर्दा डालने की कोशिश है जिसका शिकार भाजपा उनको अक्सर बनाती रही है, क्या ये सही है?

समग्र विकास के लिए सही सोच व विज़न जरूरी है जो बिना विदेशी दौरे के भी संभव है। ऐसा बीएसपी सरकार ने ताज एक्सप्रेसवे, गंगा एक्सप्रेसवे आदि के जरिए साबित करके दिखाया है। जिस प्रकार दंगा, हिंसा और अपराध-मुक्ति के लिए आयरन विल पावर जरूरी है, उसी तरह विकास हेतु भी संकीर्ण नहीं, सही सोच जरूरी है।’यूपी चुनाव 2022 में सिर्फ एक सीट पर सिमट गई बसपा की हार की समीक्षा के बाद मायावती लगातार समाजवादी पार्टी और भाजपा पर हमले कर रही हैं। कल उन्‍होंने एक ट्वीट में मुस्लिम समाज को आगाह करते हुए बीजेपी की जीत के लिए समाजवादी पार्टी के पक्ष में की गई मुस्लिम समाज की एकतरफा वोटिंग को जिम्‍मेदार ठहराया था। उन्‍होंने आरोप लगाया कि सपा और भाजपा के बीच अंदरुनी मिलीभगत है।

Advertisement