लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (BSP) यूपी में पहली बार निकाय (Local Bodies Election) चुनाव लड़ने की जोरदार तैयारी में है। ऐसे में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के साथ ही अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी उसके निशाने पर हैं। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने शनिवार को सिलसिलेवार कई ट्वीट कर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के साथ भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर भी बड़ा हमला बोला है।
पढ़ें :- नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर भाग ले गया मनबड़ युवक,न्याय की गुहार
मायावती (Mayawati) ने कहा कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) तो उत्तर प्रदेश में अपना जनाधार ही खोती जा रही है। मायावती (Mayawati) ने कहा कि इस हालत के लिए उसका अपना कृत्य ही मुख्य कारण है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में अब परिवार, पार्टी व इनके गठबंधन में आपसी झगड़े, खींचतान तथा आपराधिक तत्वों से इनकी खुली सांठगांठ व जेल मिलान आदि की खबरें मीडिया में आमचर्चाओं में है तो फिर लोगों में निराशा क्यों न हो। लोगों में इससे काफी निराशा है।
2. साथ ही, सपा की भाजपा के साथ अन्दरुनी मिलीभगत किसी से छिपी नहीं है और यही खास वजह है कि सपा के मुख्य विपक्षी पार्टी होने पर बीजेपी सरकार को यहाँ वाकओवर मिला हुआ है व सरकार को अपनी मनमानी करने की छूट है। इससे आमजनता व खासकर मुस्लिम समाज का जीवन त्रस्त व उनमें काफी बेचैनी। 2/3
— Mayawati (@Mayawati) September 10, 2022
पढ़ें :- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से मिले पीएम मोदी, पूछा- कैसे हो भाई? साझा किया वीडियो
मायावती (Mayawati) इतने पर ही नहीं रुकी हैं। उन्होंने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और भारतीय जनता पार्टी (BJP)में मिलीभगत बताया है। उन्होंने कहा कि सपा (SP)की भाजपा (BJP) के साथ अन्दरुनी मिलीभगत किसी से छिपी नहीं है। मायावती ने कहा कि यही खास वजह है कि सपा के मुख्य विपक्षी पार्टी होने पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार को उत्तर प्रदेश में तो वाकओवर मिला हुआ है। प्रमुख विपक्षी दल के शांत रहने के कारण ही सरकार को अपनी मनमानी करने की छूट है। सपा के इस आचरण से ही आमजनता व खासकर मुस्लिम समाज का जीवन त्रस्त व उनमें काफी बेचैनी है।
3. सपा मुखिया अपनी इसी प्रकार की जनविरोधी कमियों को छिपाने के लिए दूसरों के खिलाफ अक्सर अनर्गल व बचकानी बयानबाजी आदि करके व करवाकर लोगों का ध्यान बांटने का प्रयास करते रहते हैं, जिससे लोगों व देश की अन्य विपक्षी पार्टियों को भी सपा से सावधान रहने की ज़रूरत है।
— Mayawati (@Mayawati) September 10, 2022
मायावती (Mayawati) ने कहा कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) अपनी इसी प्रकार की जनविरोधी कमियों को छिपाने के लिए दूसरों के खिलाफ अक्सर अनर्गल व बचकानी बयानबाजी आदि करके व करवाकर लोगों का ध्यान बांटने का प्रयास करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि अब तो लोगों व देश की अन्य विपक्षी पार्टियों को भी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से बेहद सावधान रहने की जरूरत है।