Mecca Madina Accident : मुस्लिम धर्म में मक्का मदीना बहुत ही पवित्र जगह है।यहां हर साल लाखों लोग जाते हैं। खबरों के मुताबिक, सोमवार को तीर्थयात्रियों को मक्का ले जा रही बस की पुल पर हुई टक्कर के बाद आग लग जाने की वजह से 20 लोगों की मौत हो गई है, और दो दर्जन से ज़्यादा लोग जख्मी हो गए हैं।
पढ़ें :- EU welcomes Gaza ceasefire : यूरोपीय संघ ने गाजा में युद्ध विराम समझौते का स्वागत किया
मक्का और मदीना शहरों में तीर्थयात्रियों को सुरक्षित ले जाने में पेश आने वाली चुनौतियां उजागर हुई हैं। हादसा रमजान के पहले सप्ताह के दौरान हुआ, जब उमरा की यात्रा के लिए पहुंचने वाले भारी तादाद में आते हैं। साल में कुछ अरसा बाद यहां वार्षिक हज यात्रा भी होती है, जिसमें दुनियाभर से लाखों मुस्लिम पहुंचते हैं। रिपोर्ट के अनुसार बस हादसे में शामिल पीड़ित लोग अलग-अलग देश के रहने वाले है. वहीं ये कौन से देश के रहने वाले है, इसके बारें में कोई जानकारी नहीं दी गई है।