मर्सिडीज बेंज इंडिया ने भारत में अपनी नई कार मेबैक एस-क्लास लॉन्च की है। जिसकी कीमत 2.5 करोड़ बताया जा रहा है। इस कार को दो मॉडलों में पेश किया गया है। जैसे मेबैक एस-क्लास 680 4Matic और स्थानीय रूप से असेंबल की गई मेबैक एस-क्लास 580 4Matic। जबकि इनकी एक्स शोरूम कीमत 3.2 करोड़ रुपये है।
पढ़ें :- Bharat NCAP Test : भारत एनकैप टेस्ट में पास हुई महिंद्रा की दो कार, मिल गई 5-Star रेटिंग
बता दें कि यह पहले तरह, नई मेबैक लेटेस्ट V223 एस-क्लास लक्ज़री सेडान पर आधारित है, इसमें व्हीलबेस को 180mm बढ़ाया गया है, जिससे आपको ज्यादा स्पेस मिल पाता है। केबिन को एस-क्लास से ज्यादा अलग नहीं रखा गया है। हालांकि, डिस्प्ले और सेंट्रल टचस्क्रीन पर मेबैक के ग्राफिक्स देखने को मिलते हैं।
गौरतलब है कि मेबैक एस-क्लास दो इंजन ऑप्शन- 4.0-लीटर V8 (S 580) माइल्ड-हाइब्रिड और 6.0-लीटर V12 (S 680) इंजन के साथ आती है। पहला इंजन 503hp पावर और 700Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि दूसरा इंजन 612hp और 900Nm का टार्क देने में सक्षम है।