नई दिल्ली: बीते वर्ष 2020 में कोरोना के चलते लॉकडाउन में गरीबों के मसीहा बने बने सोनू सूद एक बार फिर रियल हीरो की तरह सामने आ रहें हैं। जहां देश देश भर में कोरोना केस के चलते कई राज्यों का हेल्थ सिस्टम गड़बड़ा गया है। खासकर, मध्य प्रदेश के इंदौर में ऑक्सीजन की कमी हो गई है।
पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर
अब एक बार फिर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने इंदौर की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है। सोनू सूद का इसको लेकर एक वीडियो भी सामने आया है। आपको बता दें, सोनू सूद ने वीडियो में कहा, ‘मैं सभी इंदौरवासियों से कहना चाहता हूं कि आप अपना ख्याल रखें।
कल मुझे पता था कि इंदौरवासियों को ऑक्सीजन की बहुत किल्लत आ रही है। मैं 10 ऑक्सीजन जेनेरेटर इंदौर भेज रहा है। मैं सभी लोगों से कहना चाहता हूं कि एक-दूसरे का साथ दें, जिससे हम इस महामारी से बाहर आ सकें। मुझे पूरा विश्वास है कि अगर हम एक-दूसरे का साथ देंगे तो ये परेशानी दूर होगी।’
इस विकट समस्या में जहां एक ओर जनप्रतिनिधि चुनाव प्रचार अन्य कार्यों में व्यस्थ है, वही दूसरी ओर जन नायक सोनू सूद द्वारा इंदौर शहर को बड़ी मदद दी गई। समस्त इंदौर वासियों की ओर से सह्रदय धन्यवाद!
@SonuSood pic.twitter.com/A7ZmrTl4iT — Lokesh Kumar Gupta (@Lkg1255) April 15, 2021
पढ़ें :- Sonal Chauhan ने ग्लैमरस अवतार में फैंस के उड़ाए होश, देखें तस्वीरें
सोनू सूद का एक ट्वीट तेजी से वायरल भी हो रहा है। इसमें सोनू सूद अस्पताल खोलने की कवायद कर रहे हैं। लोगों का मानना है कि अब सोनू जल्द अस्पताल भी खोलेंगे। हालांकि अभी इस पर एक्टर की तरफ से कोई सफाई नहीं आई है। सोनू सूद ने लिखा, ‘महामारी की बड़ी सीख. देश बचाना है तो और अस्पताल बनाना है।’