Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, यूपी के कई शहरों में झमाझम बारिश शुरु

मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, यूपी के कई शहरों में झमाझम बारिश शुरु

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। आखिरकार मानसून यूपी में सक्रिय हो गया है। सोमवार को कानपुर समेत यूपी के कई शहरों में झमाझम बारिश शुरु हो गई है। कानपुर में बादलों की तेज गड़गड़ाहट के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है। चित्रकूट, इटावा, औरैया, बांदा, फतेहपुर, उन्नाव, हरदोई, हमीरपुर में भी बारिश शुरु हो गई है।

पढ़ें :- श्रीराम जन्मभूमि का यह भव्य मंदिर सनातन धर्म के सभी स्थलों के लिए प्रेरणा का एक नया केंद्रबिंदु बनने वाला है : सीएम योगी

मौसम विभाग ने आगामी 22 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। झमाझम बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है। इसी के साथ मौसम विभाग ने रेड अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग ने आकाशीय बिजली से सतर्क रहने की सलाह दी है। सोमवार को आधी रात से शुरु हुई बारिश सुबह तक होती रही है। इससे पहले रविवार आधी रात के करीब तीन बजे से लेकर साढ़े पांच बजे तक जमकर बारिश हुई। करीब ढाई घंटे में 75 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई, जो इस सीजन में एक दिन में सबसे अधिक है।

इसका असर यह रहा कि पूरे दिन गर्मी और उमस का एहसास नहीं हुआ। आने वाले तीन दिन भी यूपी के कई शहरों में भारी बारिश के आसार हैं। पिछले चौबीस घंटे में 100 मिमी से अधिक बारिश हो चुकी है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने यूपी, उत्तराखंड में भारी बारिश का अनुमान जताया है।

मौसम विभाग के अनुसार 22 जुलाई तक कानपुर, बुंदेलखंड सहित प्रदेश के दूसरे जनपदों में तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून फिर से सक्रिय हो गया है।

चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि भारी बारिश का यह सिलसिला कानपुर समेत आसपास के शहरों उन्नाव, कन्नौज, इटावा, फतेहपुर, हमीरपुर, हरदोई, जालौन, चित्रकूट, महोबा, औरैया, फर्रुखाबाद आदि में जारी रहेगा।

पढ़ें :- कन्नौज रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा: स्टेशन पर निर्माणाधीन लिंटर गिरा, 30 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका
Advertisement