Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. पानी के अंदर चलती हैं यहाँ मेट्रो, आप भी देखें पूरी खबर

पानी के अंदर चलती हैं यहाँ मेट्रो, आप भी देखें पूरी खबर

By प्रिया सिंह 
Updated Date

क्या आपने कभी देखा है| कि मेट्रो पानी के अंदर चलती है| यह सुनकर आपको काफी हैरानी होगी लेकिन आप लोगों के बीच अंडरवाटर मेट्रो की टेक्नोलॉजी आ चुकी है|

पढ़ें :- Cycling In Winter : सर्दियों में चुस्त दुरुस्त बने रहने के लिए करें साइकिलिंग , रोमांच और फिट रहने में परफेक्ट

आपको बता देगी या मेट्रो कोलकाता में चलने वाली है| प्ले करें अनुमान लगाया जा रहा है कि 2030 तक इस प्रोजेक्ट को कंप्लीट कर दिया जाएगा| यह मेट्रो लाइन हुगली नदी के नीचे से गुजरेगी| अंडरवाटर टनल की लंबाई लगभग पांच सौ मीटर तक होगी|

पानी इन सुरंगों में न जाए, इसके लिए पूरा बंदोबस्त किया जा रहा है| इसके लिए इसे हाइड्रोफिलिक गास्केट से लैस किया गया है. इसके अलावा, भूकंप जैसी आपात स्थिति के लिए सुरंगों में निकास भी बनाया जा रहा है|

Advertisement