क्या आपने कभी देखा है| कि मेट्रो पानी के अंदर चलती है| यह सुनकर आपको काफी हैरानी होगी लेकिन आप लोगों के बीच अंडरवाटर मेट्रो की टेक्नोलॉजी आ चुकी है|
पढ़ें :- Cycling In Winter : सर्दियों में चुस्त दुरुस्त बने रहने के लिए करें साइकिलिंग , रोमांच और फिट रहने में परफेक्ट
आपको बता देगी या मेट्रो कोलकाता में चलने वाली है| प्ले करें अनुमान लगाया जा रहा है कि 2030 तक इस प्रोजेक्ट को कंप्लीट कर दिया जाएगा| यह मेट्रो लाइन हुगली नदी के नीचे से गुजरेगी| अंडरवाटर टनल की लंबाई लगभग पांच सौ मीटर तक होगी|
पानी इन सुरंगों में न जाए, इसके लिए पूरा बंदोबस्त किया जा रहा है| इसके लिए इसे हाइड्रोफिलिक गास्केट से लैस किया गया है. इसके अलावा, भूकंप जैसी आपात स्थिति के लिए सुरंगों में निकास भी बनाया जा रहा है|