MG Motors Sale Units : एमजी मोटर्स के लिए बीता साल बेहतरीन रहा है। कंपनी की खुदरा बिक्री 56,902 इकाई रही, जो 2022 की समान अवधि में 18 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करती है। कंपनी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि ‘कंपनी ने 2023 में लगातार चौथे साल बिक्री में वृद्धि दर्ज की है। ऑटोमेकर ने आईसीई और ईवी मॉडल से बिक्री का एक स्वस्थ मिश्रण देखा और टाटा के बाद दूसरी सबसे बड़ी ईवी खिलाड़ी बन गई। कंपनी ने बीते साल सालाना खुदरा बिक्री 56,902 यूनिट्स की है। 2023 के दौरान ओवरऑल पीवी सेगमेंट में 18 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो उद्योग के औसत 8-9 प्रतिशत से ऊपर है।’
पढ़ें :- Hyundai Staria Electric : ब्रुसेल्स मोटर शो में हुंडई स्टारिया इलेक्ट्रिक ने मचाया धमाल, जानें भारत में कब होगी लांच?
एमजी पिछले कुछ वर्षों से ZS EV की खुदरा बिक्री कर रहा है, जबकि अधिक किफायती Comet EV को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने कहा कि उसने अब तक देश में लगभग 20,000 ईवी बेची हैं, जो उसके इलेक्ट्रिक वाहन लाइनअप की मजबूत स्वीकार्यता को दर्शाता है।
एमजी मोटर इंडिया की बिक्री काफी हद तक एस्टोर, हेक्टर, हेक्टर प्लस और ग्लॉस्टर एसयूवी सहित प्रीमियम मॉडलों द्वारा संचालित होती है।