Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. MI-171 Helicopter Crash : भयानक हादसे में 26 सैनिकों की मौत व 8 लोग घायल, तकनीकी खराबी के बाद हेलिकॉप्टर क्रैश

MI-171 Helicopter Crash : भयानक हादसे में 26 सैनिकों की मौत व 8 लोग घायल, तकनीकी खराबी के बाद हेलिकॉप्टर क्रैश

By संतोष सिंह 
Updated Date

MI-171 Helicopter Crash : वायुसेना का एक MI-171 हेलिकॉप्टर (MI-171 Helicopter) नाइजीरिया में क्रैश हो गया है। इस क्रैश में नाइजीरियाई सुरक्षा बल के 26 जवानों की मौत हो गई है। वहीं, 8 लोग घायल हो गए हैं। वायुसेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि MI-171 हेलिकॉप्टर (MI-171 Helicopter)  ने सोमवार को जुनगेरु से उड़ान भरी थी। हेलिकॉप्टर लुटेरों से हो रही मुठभेड़ के बीच घायलों को रेस्क्यू कर रहा था। अचानक किसी तकनीकी खराबी के बाद हेलिकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crash) हो गया।

पढ़ें :- Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में 11 बजे तक 18 फीसदी से ज्यादा मतदान, सीएम शिंदे ने डाला वोट

14 मृत और सात घायलों को लेकर जा रहा था हेलीकॉप्टर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस क्रैश में वायुसेना के 23 सैनिकों और तीन ज्वाइंट टॉस्क फोर्स (JDF) के कर्मचारियों की मौत हो गई है। एक अधिकारी ने बताया कि क्रैश होने से पहले हेलिकॉप्टर 14 मृत और सात घायलों को लेकर जा रहा था। लेकिन दोपहर एक बजे की तरफ हेलीकॉप्टर से संपर्क टूट गया है। अधिकारी ने बताया कि लुटेरों की तरफ से की गई फायरिंग के कारण वायुसेना का हेलीकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crash) हो गया है।

हेलीकॉप्टर का मिला मलबा

नाइजीरिया वायुसेना (Nigeria Air Force) के प्रवक्ता एडवर्ड गैबक्वेट (Spokesman Edward Gabaquet)ने बताया कि हेलीकॉप्टर ने जुनगेरू के प्राइमरी स्कूल से कडूना के लिए उड़ान भरी थी। जो बाद में चकूबा गांव के पास में क्रैश पाया गया। उन्होने कहा कि मौके पर रेस्क्यू आपरेशन चलाया जा रहा है। घायलों का पास इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

पढ़ें :- दिल्ली हाईकोर्ट ने पी चिदंबरम को दी बड़ी राहत, एयरसेल-मैक्सिस मामले में ट्रायल कोर्ट की कार्रवाई पर लगाई रोक
Advertisement