बलिया। यूपी के बलिया जिला अस्पताल (Ballia District Hospital) में इलाज के दौरान हो रही मरीजों के मौत को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। यहां पर पिछले पांच दिनों में 68 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, जिले में हो रही मौतों पर योगी सरकार के मंत्री अजीबो-गरीब बयान दे रहे हैं। दरअसल, परिवन मंत्री दयाशंकर सिंह (Transport Minister Dayashankar Singh) के बाद कैबिनेट मंत्री (मत्स्य विभाग) डॉ. संजय निषाद (Dr. Sanjay Nishad) ने हैरान करने वाला बयान दिया है।
पढ़ें :- हार का डर सताने लगा तो अरविंद केजरीवाल यूपी और बिहार के लोगों के खिलाफ कर रहे अनर्गल बयानबाजी : जेपी नड्डा
कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि ये एक दैवीय आपदा है। इस पर वह दुःख व्यक्त करते हैं। सरकार ने इस पर जांच टीम बैठाई है। जांच के बाद मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद की जाएगी। इससे पहले यूपी के परिवहन मंत्री (Minister Dayashankar Singh)दयाशंकर सिंह ने मौतों को लेकर कहा था कि गर्मी की वजह से मृत्यु दर बढ़ ही जाती है। इसके पहले भी गर्मी के मौसम में ऐसा होता रहा है। तो ऐसा नहीं है कि केवल इसी के कारण हो रहा है।
दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) ने कहा था कि मृतकों में केवल बुजुर्ग लोग ही हैं जो 60-70 साल के ऊपर के ही हैं। ये समान्यता होता है। प्राकृतिक मौतें भी हो रही हैं। मृत्यु स्वाभाविक भी हो रही है सब उससे ही जोड़कर न देखा जाए।
गौरतलब है कि बलिया जिला अस्पताल (Ballia District Hospital) में मरीजों की इलाज के दौरान हो रही मौतों से हड़कंप मचा हुआ। मौतों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं, पिछले पांच दिनों के आंकड़े की बात करें तो 68 मरीजों की मौत हो चुकी है। हालांकि मौतों पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। फिलहाल इन मौतों के पीछे लू और भीषण गर्मी बड़ी वजह मानी जा रही है।