Mistakes While Washing Face: दिन की शुरुआत ही फेशवॉश से होती है। कुछ लोग हल्के हाथों से कुछ सेकेंड तक फेशवॉश करते है तो कुछ लोग जल्दी में चेहरे को रगड़ रगड़ कर चेहरा धोते है।कई बार अच्छी तरह से चेहरा धोने के बावजूद चेहरे पर मुहांसें और रफ और डल ड्राई नजर आती है।
पढ़ें :- Malai Face Pack: सर्दियों में चेहरे पर निखार और ग्लो के लिए मलाई में मिलाकर लगा लें ये चीजें, मिलेगी कई समस्याओं से छुटकारा
चेहरा धोते समय की गई कुछ गलतियों की वजह से स्किन से संबंधित कई दिक्कतें हो जाती है। आज हम आपको फेशवॉश करने का सही तरीका बताने जा रहे है। कुछ महिलाएं चेहरे को धोने के लिए कोई भी फेशवॉश धो लेती है। जिसकी वजह से ड्राई स्किन और मुहांसे होने जैसी बेहद आम समस्याएं स्किन में हो जाती है।इसलिए अपनी स्किन टाइप के हिसाब से फेशवॉश करना चाहिए।
वहीं कुछ लोग तो चेहरा धोने के लिए टंकी का गर्म पानी भी इस्तेमाल कर लेते है। जबकि गर्मियों में टंकी का पानी गर्म होता है और गर्म पानी का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। इससे स्किन का नेचुरल ऑयल खत्म होने लगता है। और स्किन रुखी और बेजान हो जाती है। इसलिए फेशवॉश के लिए गर्म नहीं बल्कि नार्मल पानी का यूज करना चाहिए ।
गर्मियों में कई लोग अपने चेहरे को साफ करने के लिए वेट वाइप्स का यूज करती है। ये केमिकस बेस्ड होता है। जिसकी वजह से पोर्स में क्लॉग हो सकते है। जिससे आपको ब्रेकआउट की परेशानी हो सकती है।इसलिए कम से कम वेट वाइप्स का यूज करें। कई चेहरा धोने के बाद गंदी टॉवल का इस्तेमाल करने की वजह से भी स्किन में कई तरह की दिक्कतें हो जाती है।