नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023 (Mizoram Assembly Election 2023)के लिए बुधवार को अपने 12 उम्मीदवारों (12 Candidates) की पहली सूची जारी कर दी है। बता दें कि 40 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए भाजपा (BJP) ने उम्मीदवारों की यह पहली सूची जारी की है। इससे पहले बीते मंगलवार को कांग्रेस (Congress) ने 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी।
पढ़ें :- ‘सच सामने लाने की कीमत पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने जान देकर चुकाई ’, छत्तीसगढ़ सरकार का पीड़ित परिवार पर नहीं पसीजा दिल,आरोप-प्रत्यारोप के खेल में जुटी बीजेपी
कई बड़े चेहरों को कांग्रेस ने उतारा मैदान में
इस लिस्ट में पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख लालसावता को आइजोल पश्चिम-III से चुनावी मैदान में उतारा गया है। वहीं, लालनुनमाविया चुआंगो को आइजोल उत्तर-I (ST) से उम्मीदवार बनाया गया है। हाचेक (एसटी) से लालरिंडिका राल्ते, डंपा (एसटी) से लालमिंगथांगा सेलो और आइजोल उत्तर-II से लालरिनमाविया चुनाव लड़ेंगे।
मतगणना 3 दिसंबर को
पढ़ें :- BJP-RSS लगातार, भारत की उच्च शिक्षा पर है हमलावार...कांग्रेस अध्यक्ष ने साधा निशाना
मिजोरम में नामांकन की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर है और 21 अक्टूबर को नामांकन की जांच होगी। साथ ही, उम्मीदवार 23 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। मालूम हो कि 40 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव का आयोजन 7 नवंबर को किया जाएगा और 3 दिसंबर को इसके नतीजे घोषित होंगे।