लखनऊ। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान को विधायक पद की शपथ लेने के लिए विधानसभा जानें की अनुमति कोर्ट के द्वारा ना मिलने से तगड़ा झटका लगा है। आजम खान इस समय सीतापुर जेल में बंद हैं। दरअसल रामपुर से विधायक चुने गये आजम खान पिछली लोकसभा के चुनाव में सांसद चुने गये थे। लेकिन विधायक चुने जाने के बाद उन्होंने सांसद पद से इस्तीफा दे कर के विधायक रहने का ही फैसला किया।
पढ़ें :- ‘Her Skill Her Future’ पहल ने विधवा महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का रास्ता बनाया
आजम खान को विधानसभा में शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए सदन जाना था। इसके लिए जेल प्रशासन ने कोर्ट में विधानसभा ले जाने के अनुमति के लिए एक याचिका डाली थी। लेकिन इस याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। यूपी विधानसभा में जीतकर आए प्रदेश के सभी विधायकों को शपथ दिलाई जा रही है।
सोमवार को सबसे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधायक के रूप में शपथ ली तो उनके बाद नेता विपक्ष अखिलेश यादव ने भी शपथ ग्रहण किया। पहले दिन 343 विधायकों के शपथ के बाद यह सिलसिला आज भी जारी है। हालांकि, नाहिद हसन, आजम खान जैसे कुछ विधायक जेल में बंद हैं। इनका शपथ ग्रहण अभी नहीं हो पाया है।