Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. मोदी की भी एक गारंटी है…और यह गारंटी है हर घोटालेबाज पर कार्रवाई की…विपक्ष पर निशाना साधते हुए बोले पीएम

मोदी की भी एक गारंटी है…और यह गारंटी है हर घोटालेबाज पर कार्रवाई की…विपक्ष पर निशाना साधते हुए बोले पीएम

By शिव मौर्या 
Updated Date

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मंगलवार को भाजपा (BJP) के मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। विपक्ष की गारंटी पर पीएम मोदी (Pm Modi) ने प्रहार करते हुए कहा कहा कि आज मैं भी हर घोटालेबाज पर कार्रवाई की गारंटी देता हूं।

पढ़ें :- PM Modi Kuwait visit: PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से हुए सम्मानित

उन्होंने कहा कि इन पार्टियों के पास घोटालों का ही अनुभव है और इसीलिए इनकी अगर कोई गारंटी है तो वो है-घोटालों की गारंटी…। आज मैं भी आपको एक गारंटी देना चाहता हूं-अगर उनकी घोटाले की गारंटी है, तो मोदी की भी एक गारंटी है… और यह गारंटी है-हर घोटालेबाज पर कार्रवाई की गारंटी। हर चोर-लूटेरे पर कार्रवाई की गारंटी, जिसने गरीब को लूटा है… देश को लूटा है उसका हिसाब तो हो कर ही रहेगा। जब जेल की सलाखें सामने दिख रही हैं तो इनकी ये जुगलबंदी हो रही है।

इसके साथ ही पीएम (Pm Modi) ने कहा कि, आजकल एक नया शब्द बहुत पॉपुलर किया जा रहा है-गारंटी…भाजपा के कार्यकर्ताओं की ये बहुत बड़ी जिम्मेदारी है कि लोगों को बताएं कि असल में ये विपक्षी दल किस चीज की गारंटी हैं। ये सारे विपक्षी दल गारंटी हैं-भ्रष्टाचार की, ये गारंटी हैं-लाखों करोड़ रुपए के घोटालों की।

यूनिफॉर्म सिविल कोड के नाम पर लोगों को भड़काने का काम हो रहा
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि, भारत के मुसलमान भाई बहनों को ये समझना होगा कि कौन से राजनीतिक दल उनको भड़का कर उनका राजनीतिक फायदा ले रहे हैं। हम देख रहे हैं कि यूनिफॉर्म सिविल कोड के नाम पर ऐसे लोगों को भड़काने का काम हो रहा है। एक घर में एक सदस्य के लिए एक कानून हो और दूसरे के लिए दूसरा तो घर चल पायेगा क्या? तो ऐसी दोहरी व्यवस्था से देश कैसे चल पाएगा?

पढ़ें :- स्कूल में बगैर अभिभावक कीअनुमति बच्चों को पहनाई सैंटा ड्रेस तो होगा कड़ा एक्शन,जानें क्या है आयोग का आदेश?

 

Advertisement