नई दिल्ली। देश लंबे समय से टेलीकाॅम कंपनियां (Telecom Companies) 5जी स्पेक्ट्रम (5G spectrum) की नीलामी का इंतजार कर रहा था। केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi government) ने 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी पर बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में मुहर लगा दी है। कैबिनेट बैठक के बाद जल्द टेलीकाॅम विभाग (Telecom Department) की तरफ से जल्द आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
पढ़ें :- आयोग के झुकने के बाद भी छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी, RO/ARO पर फंसा पेंच
सरकार की तरफ जारी बयान में कहा गया है कि 72 गिगा हर्टज के स्पेक्ट्रम की नीलामी 20 साल के लिए की जाएगी। बता दें, 5जी की स्पीड 4जी से 10 गुना ज्यादा होगी।
5जी स्पेक्ट्रम (5G spectrum) की बोली जुलाई के अंत तक संभव है। इस ऑक्शन में टेलीकाॅम सेक्टर (Telecom Sector) के तीन बड़े प्लेयर्स रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के शामिल होने की संभावना है। नीलामी लगाने वाले के पास 10 साल के बाद स्पेक्ट्रम को सरेंडर करने का भी विकल्प रहेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता वाले केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी (5G Spectrum Auction) का दूरसंचार विभाग (Telecom Department का प्रस्ताव मंजूर कर लिया है। इसके तहत जनता और उद्यमों को 5जी सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए सफल बोलीदाताओं को स्पेक्ट्रम आवंटित किया जाएगा। सरकार 20 वर्ष की वैधता वाले कुल 72097.85 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की जुलाई माह के अंत तक नीलामी करेगी। इसके अलावा विभिन्न निम्न, मध्यम और उच्च फ्रिक्वेंसी बैंड के लिए भी स्पेक्ट्रम नीलामी की जाएगी।
इसमें कहा गया कि सफल बोली दाताओं को अग्रिम भुगतान करने की कोई अनिवार्यता नहीं होगी। ऐसा पहली बार हो रहा है। स्पेक्ट्रम के लिए भुगतान 20 बराबर सालाना किस्तों में किया जाएगा और ये अग्रिम किस्तें प्रत्येक वर्ष की शुरुआत में देनी होगी।