Modi Oath ceremony: नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है। प्रधानमंत्री मोदी के बाद कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ली। इसके बाद अब राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ ले रहे हैं। बता दें कि, प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शरीक होने कई देशों के शासनाध्यक्ष भी भारत आए हैं। वहीं, इस तरह उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी की है।
पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और राज्य मंत्री के रूप में इन्होंने ली शपथ
. राव इंद्रजीत सिंह ने ली मंत्री के रूप में शपथ।
. डॉ. जितेंद्र सिंह ने मंत्री के रूप में ली शपथ।
. अर्जुन राम मेघवाल ने मंत्री के रूप में ली शपथ।
. प्रतापराव जाधव ने मंत्री के रूप में ली शपथ।
. जयंत चौधरी ने ली मंत्री के रूप में शपथ।
. जितिन प्रसाद ने ली मंत्री के रूप में शपथ।
. श्रीपद यशो नाइक ने मंत्री के रूप में ली शपथ।
. पकंज चौधरी ने ली मंत्री के रूप ली शपथ।
. कृष्णपाल गुर्जर ने ली मंत्री के रूप में शपथ।
. रामदास आठवले ने ली मंत्री के रूप में शपथ।
. रामनाथ ठाकुर ने ली मंत्री के रूप में शपथ।
. नित्यानंद राय ने ली मंत्री के रूप में शपथ।
. अनुप्रिया पटेल ने ली मंत्री के रूप में शपथ।
. वी सोमन्ना ने ली मंत्री पद की शपथ।
. चंद्रशेखर पेम्मासानी ने ली मंत्री पद की शपथ।
. एसपी सिंह बघेल ने मंत्री के रूप में ली शपथ।
. शोभा करांदलाजे ने मंत्री के रूप में ली शपथ।
. कीर्तिवर्धन सिंह ने ली मंत्री के रूप में शपथ।
. बनवारी लाल वर्मा ने मंत्री के रूप में ली शपथ।
. शांतनु ठाकुर ने ली मंत्री के रूप में शपथ।
. सुरेश गोपी ने ली मंत्री के रूप में शपथ।
. एल मुरुगन ने ली मंत्री के रूप में शपथ।
. अजय टम्टा ने ली मंत्री के रूप में शपथ।
. बंडी संजय कुमार ने ली मंत्री के रूप में शपथ।
. कमलेश पासवान ने ली मंत्री के रूप में शपथ।
. भागीरथ चौधरी ने ली मंत्री के रूप में शपथ।
. सतीश दुबे ने ली मंत्री के रूप में शपथ।
. संजय सेठ ने ली मंत्री के रूप में शपथ।
. रवनीत सिंह बिट्टू ने ली मंत्री के रूप में शपथ।
. दुर्गादास उइके ने ली मंत्री के रूप में शपथ।
. रक्षा खडसे ने ली मंत्री के रूप में शपथ।
. सुकंता मजमूदार ने ली मंत्री के रूप में शपथ।
. साबित्री ठाकुर ने ली मंत्री पद की शपथ।
पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती
पढ़ें :- IndiGo Crisis : एयरलाइंस की मनमानी पर ब्रेक, सरकार ने फिक्स किया हवाई किराया, 500 किमी के लिए 7500 रुपये, जानें टिकट की नई दरें
पढ़ें :- Orai News : कुठौंद थाना प्रभारी अरुण कुमार रॉय ने सर्विस पिस्टल से की आत्महत्या , महिला कांस्टेबल मीनाक्षी शर्मा पर हत्या का मुकदमा दर्ज