Mohammed Shami India Test Squad: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में अपनी गेंदबाजी से धमाल मचाने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami), इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट से बाहर हो गए हैं, मोहम्मद शमी को 25 जनवरी से शुरू हो रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है। हालांकि, शमी को शामिल न किए जाने को लेकर फैंस खुलकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
पढ़ें :- Mohammed Shami: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच मोहम्मद शमी ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन! अब ऑस्ट्रेलिया जाना हुआ मुश्किल
बीसीसीआई (BCCI) ने शुक्रवार (12 जनवरी) को 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। इस सीरीज के लिए टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी गयी है, जबकि जसप्रीत बुमराह को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। टीम में केएल राहुल के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर केएस भरत और ध्रुव जुरेल को शामिल किया गया है। लेकिन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और विकेटकीपर ईशान किशन टीम का हिस्सा नहीं हैं। बताया जा रहा है कि शमी वर्ल्ड कप के दौरान हुई इंजरी से अब तक उबर नहीं पाए हैं। इसलिए उन्हें टीम में जगह नहीं मिल पायी है।
NEWS #TeamIndia‘s squad for the first two Tests against England announced Rohit Sharma (C ), S Gill, Y Jaiswal, Virat Kohli, S Iyer, KL Rahul (wk), KS Bharat (wk), Dhruv Jurel (wk), R Ashwin, R Jadeja, Axar Patel, Kuldeep Yadav, Mohd. Siraj, Mukesh Kumar, Jasprit…
— BCCI (@BCCI) January 12, 2024
पढ़ें :- रोहित शर्मा के साथ शुबमन गिल भी दूसरे टेस्ट में वापसी के लिए तैयार; जानें- किसका टीम से कटेगा पत्ता
शमी के टखने में चोट लगी है जिसके कारण वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से भी बाहर हो गए थे। इस सीरीज के लिए उन्हें चयनकर्ताओं ने टीम में शामिल भी किया था लेकिन चोट के चलते उन्हे आखिरी समय पर टीम से बाहर होना पड़ा था। वहीं, अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरुआती 2 मैचों के लिए शमी को टीम में जगह नहीं दी गई है। उम्मीद की जा रही है कि वह तीसरे मैच तक फिट हो जाएंगे।
पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविन्द्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रित बुमरा (उपकप्तान), आवेश खान।