Mohena Kumari pregnancy photoshoot: टीवी एक्ट्रेस मोहेना कुमारी (Mohena Kumari) इन दिनों अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के चलते चर्चा में हैं. ये रिश्ता क्या कहलाता है के बाद एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह चुकीं मोहेना ने हाल ही में अपनी मैटरनिटी फोटोशूट की झलक दिखाई है, जिसमें वह बेटे और पति सुयश रावत के साथ नजर आ रही हैं.
पढ़ें :- ‘जन नायकन’ का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, इस दिन होगी केस की सुनवाई
इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं और उनके ट्रांसफॉर्मेशन की तारीफ करते हुए दिख रहे हैं. पिंक साड़ी में बालों में गुलाब लगाए मोहेना सिंह ने कुछ तस्वीरें मिलाकर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें कैप्शन में लिखा, बस कुछ ही दिन बचे हैं… और ऐसे ही 3 से हम 4 हो जायेंगे.
प्यारी तस्वीरों के लिए @shrirangswarge को बहुत-बहुत धन्यवाद. आपने मेरा पहला प्रेग्नेंसी फोटोशूट किया था और आप हमारे दूसरे के लिए भी बहुत एक्साइटेड थीं. आभारी. इस पोस्ट को शेयर करते ही लोगों ने कमेंट में हार्ट और स्माइली शेयर की है.
एक यूजर ने लिखा, पिंक में खूबसूरत लग रही हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, आप बहुत बदल गई है ये रिश्ता क्या कहलाता है और डांस शो में आपको देखा था. आप अब पूरी तरह बदल गई हैं. लेकिन खूबसूरत लग रही हैं. तीसरे यूजर ने लिखा, बहुत बहुत बधाई हो. चौथे यूजर ने लिखा, आपको मिस कर रहे हैं. शो में दोबारा देखना चाहते हैं.