Money Laundering Case: तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) की पत्नी रुजिरा (rujira) ने ईडी (ED) के सामने पेश होने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि वो दिल्ली नहीं आ सकती हैं। साथ ही कहा कि ईडी को जो पूछताछ करनी हो उनके कोलकाता आवास पर किया जाए।
पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire Accident : 10 घरों के बुझ गए चिराग और मेडिकल कॉलेज प्रशासन डिप्टी सीएम के स्वागत में चूना डालने में रहा व्यस्त
रुजिरा बनर्जी (rujira) ने कहा कि कोरोना के समय वह दिल्ली नहीं आ सकती हैं, उनके दो छोटे बच्चे हैं। लिहाजा, उन्होंने कहा कि उनसे कोलकाता (Kolkata) में ही पूछताछ की जाए। बता दें कि, कोल ब्लॉक आवंटन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering Case) के कथित आरोपों में ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) और उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी (rujira) को ईडी (ED) की ओर से समन जारी किया गया था।
रुजिरा बनर्जी (Rujira Banerjee) को बुधवार यानी आज दिल्ली स्थिति ED कार्यालय में पूछताछ के लिए पेश होना था। जबकि, अभिषेक बनर्जी को 6 सितंबर को पूछताछ के लिए पेश होना है। हालांकि, ईडी के समन के बाद रुजिरा ने दिल्ली जाने से मना कर दिया है।