Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Money Laundering Case: Jacqueline को कोर्ट ने दी Interim Bail, इस तारीख को होगी सुनवाई

Money Laundering Case: Jacqueline को कोर्ट ने दी Interim Bail, इस तारीख को होगी सुनवाई

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Money Laundering Case: लंबे समय से सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) मनी लॉन्ड्रिंग मामले (money laundering cases) में फंसी जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) को अब राहत मिलती दिख रही है। 100 करोड़ के इस मामले (100 crores this case) में एक्ट्रेस को अंतरिम जमानत दी जा चुकी है।

पढ़ें :- Shriya Saran pic: Red Carpet पर ब्लैक गाउन में Shriya Saran ने बिखरा जलवा, देखें हॉट वीडियो

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने एक्ट्रेस को 50,000 रुपये के मुचलके पर अंतरिम जमानत दी है। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने एक्ट्रेस से तकरीबन 8 घंटों तक पूछताछ की थी। इस मामले में अब अगली सुनवाई 22 अक्टूबर को होनी है।

बताते चलें कि लंबे समय से जैकलीन (Jacqueline Fernandez) से इस मामले को लेकर पूछताछ चल रही है कथित तौर पर सुकेश (Sukesh Chandrashekhar) से जैकलीन ने तकरीबन 7 करोड़ रु (7 crores) के गिफ्ट्स लिए थे। वहीं कॉनमैन ने एक्ट्रेस के परिवार के सदस्यों को कई महंगी कारें, महंगे बैग, कपड़े, जूते और महंगी घड़ियां भी दी थीं।

जैकलीन को मिली राहत

फिलहाल जैकलीन (Jacqueline Fernandez) को कोर्ट ने राहत दी है। एक्ट्रेस के वकील ने उनके लिए जमानत याचिका दायर की। वहीं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक (Judge Shailendra Malik) ने भी जैकलीन की जमानत याचिका (Bail plea) पर ईडी से जवाब मांगा है। तब तक एक्ट्रेस की नियमित जमानत कोर्ट (Regular bail court) में पेंडिंग (Pending) है।

जैकलीन (Jacqueline Fernandez) को कोर्ट ने ये अंतरिम जमानत (Interim Bail) उनके वकील के अनुरोध पर 50 हजार रुपये के मुचकले पर दी है। बताते चलें कि बीते दिनों एक्ट्रेस से 15 घंटे तक लंबी पूछताछ चली थी।

 

पढ़ें :- Lara Dutta ने बॉलीवुड में असमान वेतन को लेकर की खुलकर बात, कहा- दसवां हिस्सा मिलता है...
Advertisement