Jacqueline Fernandez ED again sent summons: एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) एक बार फिर सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर चर्चा में आ गई हैं। एक्ट्रेस को ईडी ने 10 जुलाई को पूछताछ के लिए समन भेजा है। जैकलीन को 11 बजे ईडी (Enforcement Directorate) के हेडक्वार्टर में पेश होने के लिए कहा गया है।
पढ़ें :- Fateh Trailer Out : सोनू सूद फतेह हासिल करने के लिए तैयार, बोले- किरदार ईमानदार रखना, तो जनाजा शानदार निकलेगा...
इससे पहले ईडी ने दिल्ली हाई कोर्ट में कहा था कि सुकेश की ठगी के बारे में जैकलीन फर्नांडिस को पहले से ही सब मालूम था। अबसे थोड़ी देर में ही जैकलीन से पूछताछ की जाएगी। ED ने इस मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुकेश और जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) के खिलाफ पहले ही चार्जशीट फाइल कर दी थी।
जैकलीन पर आरोप है कि सुकेश ने फोर्टिस के पूर्व हेल्थ केयर प्रमोटर शिविंद्र सिंह (Former health care promoter Shivinder Singh) की पत्नी अदिति सिंह कथित तौर पर 200 करोड़ रुपये की जो उगाही की थी, उसमें एक्ट्रेस को भी फायदा मिला था। ईडी जैकलीन से पहले भी कई बार पूछताछ कर चुकी है।
2021 में दर्ज कराए गए एक बयान के दौरान, जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) ने बताया था कि उन्हें सुकेश चंद्रशेखर ने तीन डिजाइनर बैग, जिम पहनने के लिए दो गुच्ची ड्रेस, महंगे जूते, सुपर लग्जरी ब्रांड के ब्रेसलेट, चूड़ियां, रोलेक्स और डायमंड की इयररिंग्स समेत कई गिफ्ट दिए थे। चार्जशीट के मुताबिक, सुकेश ने भी कबूल किया कि जैकलीन से दोस्ती होने के बाद उसने उन्हें करोड़ों के कई गिफ्ट दिए थे।
वहीं, दिसंबर 2023 में जैकलीन फर्नांडिस ने इस केस में अपने खिलाफ FIR रद्द करने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। जैकलीन ने कहा था कि इसमें उनका कोई हाथ नहीं है। जैकलीन अभी जमानत पर बाहर हैं। इसके अलावा महादेव बेटिंग ऐप केस में भी जैकलीन का नाम सामने आया है।