Money laundering: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मनी लांड्रिंग के मामले में सीतापुर जेल में बंद आजम खान से पूछताछ की है। मनी लंड्रिंग के मामले में ईडी की टीम उनसे लगातार पूछताछ कर रही है।
पढ़ें :- नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर भाग ले गया मनबड़ युवक,न्याय की गुहार
सूत्रों की माने तो इस मामले में आजम खान पर और ज्यादा शिकंजा कस सकता है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो आजम खान से कई घंटों तक जेल के अंदर पूछताछ की गई। बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान ईडी के कई सवालों का आजम खान ने उत्तर नहीं दिया।
बता दें कि, आजम खान बीते 27 फरवरी 2020 से सीतापुर जेल में बंद हैं। आजम खान पर कई गंभीर आरोप हैं। मेदांता अस्पताल से 10 सितंबर को वह डिस्चार्ज होकर जेल में आए थे। इसके पहले बीते सोमवार, मंगलवार और बुधवार को भी ईडी की टीम ने आजम से कई घंटों तक पूछताछ की थी।
बीते सोमवार को हाईकोर्ट का आदेश लेकर जेल में पहुंची ईडी की टीम ने करीब तीन घंटे तक आजम खां से बंद कमरे में पूछताछ की थी। मंगलवार को फिर ईडी की टीम ने चार घंटे तक लंबी पूछताछ की थी। इसके बाद टीम के अधिकारी शाम चार बजे जेल से चले गए थे।