नई दिल्ली: बंदरों को वैसे भी शरारती जानवर ही माना जाता है क्योंकि वह जंगल के बाकी जानवरों को परेशान करते हैं। मजेदार होने के कारण इनके वीडियोज सोशल मीडिया पर भी काफी पंसद किए जाते हैं। तो आपने बंदर की शरारत को लेकर कई वीडियोज देखे होंगे।
पढ़ें :- Secret behind Manmohan Singh wearing blue turban: ...तो इसलिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हमेशा पहनते थे नीली पगड़ी
इसी कड़ी में इन दिनों एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद आप भी हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे। बंदर की शरारत का एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें बंदर का स्वैग देख आप भी उसके शरारत के फैन बन जाएंगे।
— African animals (@AfricanimaIs) March 27, 2021
पढ़ें :- Video- पहले ऑस्ट्रेलियन मीडिया और अब प्रशंसकों ने गाली-गलौज कर किया विराट का अपमान, फिर टूटा किंग कोहली के सब्र का बांध
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बंदर बकरे के आगे आकर खड़ा हो जाता है, जिसके बाद वह बकरे के सींग को पकड़ता है और उस पर कलाबाजी दिखाकर जानवर की पीठ पर बड़े स्वैग से चढ़ जाता है। बंदर की ये कलाबाजी का वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स काफी पंसद किया जा रहा है।