UP Monsoon Latest Update: यूपी समेत उत्तर भारत के कई राज्य इस समय प्रचंड गर्मी की चपेट में हैं। प्रदेश के प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ जैसे शहर गर्मी के साथ-साथ लू (Heat Wave) का सितम झेल रहे हैं। हालांकि, जल्द ही प्रदेश में लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना नजर आ रही है, क्योंकि मौसम विभाग ने मॉनसून (Monsoon) को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है।
पढ़ें :- इंडिगो पर एक्शन: एयरलाइन के उड़ानों में 10 प्रतिशत कटौती, सीईओ पीटर एल्बर्स ने बताया अपडेट
मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार तक भीषण गर्मी (Heatstroke) रहेगी, लेकिन बुधवार की शाम से कुछ राहत मिल सकती है, क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत यानी दिल्ली-NCR, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और पश्चिम यूपी की ओर बढ़ रहा है। जिसकी वजह से हवाएं तेज हो सकती हैं और हल्की बारिश से मौसम बदल सकता है। इस बदलाव से भीषण लू में थोड़ी नरमी आएगी, जो गर्मी से कुछ हद तक राहत मिलेगी।
विभाग का कहना है कि 18 से 20 जून के दौरान जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी और राजस्थान के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इस दौरान 30 से 40 किमी की स्पीड हवाएं चलने के साथ हल्की बारिश हो सकती है।