Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Monsoon Update : यूपी में 30 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट, प्रदेश के 25 जिलों में एक्टिव है मानसून

Monsoon Update : यूपी में 30 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट, प्रदेश के 25 जिलों में एक्टिव है मानसून

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। मौसम विभाग (Weather Department) ने भी 30 अगस्त तक यूपी (UP) में भारी बारिश (Heavy Rain) का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग (Weather Department) ने लखनऊ-वाराणसी-प्रयागराज समेत 25 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में बिजली की गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। आंचलिक विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता (Director of Zonal Science Center JP Gupta) बताते हैं कि लखनऊ समेत प्रदेश भर में ठंडी हवाएं चलेंगी, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी।

पढ़ें :- Delhi News : RML अस्पताल में CBI का बड़ा एक्शन, दो डॉक्टर्स समेत नौ लोगों को किया गिरफ्तार

जेपी गुप्ता (JP Gupta) ने बताया कि बीते 24 घंटे में प्रदेश भर में 4.7 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। जो कि अनुमान से 25 फीसदी कम है। जेपी गुप्ता बताते हैं कि मानसून अंतिम दौर है। मानसून शुरू होने से लेकर अब तक 44 फीसदी बारिश कम हुई है, जिसे कवर कर पाना नामुमकिन है।

यूपी के 25 जिले में एक्टिव है मानसून

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर प्रदेश में मानसून 25 शहरों में एक्टिव है। इसमें प्रमुख रूप से मेरठ, गौतम बुद्ध नगर, पीलीभीत, बरेली, हाथरस, आगरा, मैनपुरी, कानपुर, औरैया, झांसी, प्रयागराज, फतेहपुर, फुरसतगंज, लखनऊ, बहराइच, संत कबीर नगर, गोरखपुर, मऊ, बलिया, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, सोनभद्र, मिर्जापुर और वाराणसी जैसे जिले शामिल है। इन जिलों में सोमवार को बादल की गरज चमक के साथ 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

अपने अंतिम चरण में है मानसून

पढ़ें :- एबीवीपी ने नेशन फर्स्ट वोटिंग मस्ट की तख्तियां लेकर मतदाताओं को किया जागरुक

मानसून अपने अंतिम चरण में है। जहां बीते 24 घंटे में 4.7 मिलीमीटर बारिश हुई। तो वहीं अनुमान से 25 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड की गई। आंचलिक विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता बताया कि बारिश का असर पूर्वांचल में ज्यादा देखने को मिलेगा।

जेपी गुप्ता (JP Gupta)  ने बताया प्रदेश भर में मानसून शुरू होने से अब तक 44 फीसदी कम बारिश हुई है। औसत अनुमान के अनुसार अब तक 577.3 मिलीमीटर बारिश होनी थी, लेकिन 321.9 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। जेपी गुप्ता यह भी बताते हैं कि मानसून का अंतिम दौर चल रहा है।

Advertisement