मासिक शिवरात्रि: भगवान भोलेनाथ के भक्त गण उनकों रिझाने के लिए सदैव उत्साहित रहते है।भगवान भोलेनाथ के बारे में ऐसी मान्यता है कि वह बहुत ही सरल और दयालु हैं और अपने भक्तों पर जल्द ही कृपा करते है। हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि आती है। इस तरह से पूरे वर्ष भर में 12 शिवरात्रि व्रत पड़ती हैं।
पढ़ें :- Masik Shivratri 2024 : मार्गशीर्ष माह की मासिक शिवरात्रि इस दिन पड़ेगी, जानें डेट और पूजा मुहूर्त
मासिक शिवरात्रि भोलेशंकर को समर्पित होती है। इस बार अश्विन मास की शिवरात्रि का व्रत 4 अक्टूबर 2021 दिन सोमवार को किया जाएगा। सोमवार का दिन होने के चलते इसका महत्व और ज्यादा बढ़ गया है, क्योंकि सोमवार का दिन भी भगवान शिव को समर्पित है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान भोलेनाथ का सच्चे मन से व्रत पूजन किया जाय तो मनोकामना पूर्ण हो जाती है।
अश्विन मास कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि आरंभ- 04 अक्टूबर दिन सोमवार को रात 09:05 से ।
अश्विन मास कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि समाप्त- 05 अक्टूबर दिन मंगलवार को रात 07:04 पर ।
पढ़ें :- Margashirsha Amavasya 2024 : मार्गशीर्ष अमावस्या पर करें ये काम, मिलेगा मां लक्ष्मी का आशीर्वाद
भगवान भोलेनाथ् को प्रसन्न करने का मंत्र
ओम् त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धि पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिवबन्धनान्मृत्योर्मुक्षीयमामृतात्।।