Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Mopa Airport Goa : गोवा की हवाई यात्रा हुई आसान , इंडिगो की पहली फ्लाइट मोपा एयरपोर्ट पर हुई लैंड

Mopa Airport Goa : गोवा की हवाई यात्रा हुई आसान , इंडिगो की पहली फ्लाइट मोपा एयरपोर्ट पर हुई लैंड

By अनूप कुमार 
Updated Date

Mopa Airport Goa : गोवा जाने वाले हवाई  यात्रियों के लिए अब सफर आसान हो गया । गोवा में बनाए गए दूसरे नए हवाई अड्डे का आज से घरेलू परिचालन शुरू कर दिया गया है। इंडिगो की पहली फ्लाइट मोपा एयरपोर्ट पर लैंड हुई है। इसका उद्घाटन पीएम मोदी ने पिछले साल के दिसंबर माह में किया था।

पढ़ें :- IMD Winter Forecast : यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में बस आ ही गई ठंड, हो जाएं तैयार

खबरों के अनुसार, पहली यात्री उड़ान गुरुवार को हैदराबाद से गोवा के मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची. समुद्र तटीय राज्य में यह नई सुविधा के संचालन की शुरुआत की गई है।
हैदराबाद से इंडिगो का विमान सुबह नौ बजे उत्तरी गोवा जिले के मोपा स्थित नए हवाईअड्डे पर उतरा।

केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक और गोवा के पर्यटन मंत्री रोहन खुंटे हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन में यात्रियों का स्वागत करने के लिए मौजूद थे। इसके अलावा गोवा सरकार ने आज से राज्य के मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर ब्लू कैब सेवा शुरू करने की भी घोषणा की है।

Advertisement