Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News : मुरादाबाद कमिश्नर की फेसबुक आईडी हैक,साइबर ठगों ने करीबियों से की पैसों की मांग

UP News : मुरादाबाद कमिश्नर की फेसबुक आईडी हैक,साइबर ठगों ने करीबियों से की पैसों की मांग

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुरादाबाद। साइबर ठगों (Cyber ​​Thugs) ने मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह (Moradabad Commissioner Anjaneya Kumar Singh) की फेसबुक आईडी हैक (Facebook ID Hack) कर ली है। इसके बाद उनके करीबियों और अन्य से पैसे की मांग की जाने लगी। इस मामले में सिविल लाइंस थाने (Civil Lines Police Station) में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक तौर पर पता चला है कि पैसा मांगने वाला राजस्थान का रहने वाला है।

पढ़ें :- कंबल वितरण : कड़कड़ाती ठंड में जरूरतमंद और गरीबों को राहुल वीर सिंह ने बंटवाया कंबल

पुलिस इस हाईप्रोफाइल मामले की जांच कर रही है। इससे पहले पिछले वर्ष भी कमिश्नर की आईडी हैक की जा चुकी है। इसका केस भी रामपुर में दर्ज हुआ है। जिले में इससे पहले सीएमओ (CMO) सहित कई अधिकारियों को साइबर ठग निशाना बना चुके हैं। इसके अलावा साइबर ठगों (Cyber ​​Thugs) ने 24 वाहिनी पीएसी के कमांडेंट अतुल शर्मा (Atul Sharma, Commandant of 24 Corps PAC) के नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी (Fake ID)  बना दी है।

इस मामले में उन्होंने घटना से विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया है। ठगों के करतूत की जानकारी कमांडेंट के परिचितों को हो चुकी है। फर्जी आईडी पर कमांडेंट का फोटो भी लगा है। उन्होंने फर्जी आइडी की फोटो शेयर करते हुए अपने करीबियों और रिश्तेदारों को भी अलर्ट कर दिया है।

लिखा है कि इस फर्जी आईडी (Fake ID) को फॉलो नहीं करें। इतना नहीं उन्होंने फर्जी आईडी (Fake ID)  बनाने वाले के बारे में पता लगाने के लिए साइबर टीम (Cyber Team) को जानकारी दी है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि शीघ्र ही कमांडेंट की फर्जी आईडी (Fake ID) बनाने वालों का पता लगाया जा रहा है।

पढ़ें :- Test Captain: टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान की रेस में बाएं हाथ के 2 बल्लेबाज; जानें- कोच गंभीर और सिलेक्टर्स की पहली पसंद
Advertisement