Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. नवरात्र के पहले दिन केंद्रीय कर्मचारियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, मोदी सरकार 22 मार्च को करने जा रही है DA में बड़ा इजाफा

नवरात्र के पहले दिन केंद्रीय कर्मचारियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, मोदी सरकार 22 मार्च को करने जा रही है DA में बड़ा इजाफा

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees)  पर नवरात्र (Navratri) के पहले दिन मां दुर्गा की कृपा बरसने वाली है। बता दें कि 22 मार्च से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो रही है। इस दिन मां शैलपुत्री की पूजा होती है। मां शैलपुत्री को सुख-समृद्धि की देवी माना जाता है। ऐसे में इस दिन केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) को मिलने वाली खुशखबरी भी किसी आशीर्वाद से कम नहीं होगी। नवरात्र के प्रथम दिन ही केंद्रीय कैबिनेट (Union Cabinet) की बैठक होने जा रही है। मार्च खत्म होने में आखिरी 10 दिन बचे हैं। ऐसे में पूरी उम्मीद लगाई जा रही है कि सरकार महंगाई भत्ते का ऐलान कर सकती है। इस बुधवार को होने वाली बैठक में da hike को मंजूरी दी जा सकती है।

पढ़ें :- किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिले रणदीप सुरजेवाला, कहा-तानशाह सरकार कान में रूई डालकर सोई हुई

अब तक क्या रहा है ट्रैक रिकॉर्ड?

बता दें कि महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) को लेकर सरकार का रिकॉर्ड रहा है कि मार्च में इसका ऐलान कर दिया जाता है। साथ ही मार्च और अप्रैल की सैलरी में सभी को भुगतान भी हो जाता है। पिछले तीन साल की बात करें तो साल 2019, 2021, 2022 में जनवरी से लागू होने वाली बढ़ोतरी को मार्च के अंतिम सप्ताह में मंजूरी दी जाती है। इसलिए इस बार भी यही कयास लगाया जा रहा है कि इस बुधवार को होने वाली बैठक में इसे मंजूरी मिल सकती है। क्योंकि, महीने की आखिरी कैबिनेट 29 तारीख को है। ऐसे में सैलरी एडजस्टमेंट के लिए सिर्फ दो दिन मिलेंगे। इसलिए सबसे मुफीद यही बुधवार है।

कितना बढ़ना है पैसा?

महंगाई भत्ते (DA Hike) में 4 फीसदी का इजाफा हुआ है। अभी तक महंगाई भत्ते की दर 38 फीसदी रही है। फीसदीके इजाफे के बाद अब DA बढ़कर 42 फीसदी हो जाएगा। पे-बैंड के हिसाब से सबकी सैलरी में थोड़ा इजाफा होगा। पे-मैट्रिक्स के मुताबिक, ग्रेड-पे (GP) 1800 के लेवल-1 पर न्यूनतम बेसिक सैलरी 18000 रुपए है। वहीं, अधिकतम सैलरी रेंज 56900 रुपए है। अगर न्यूनतम सैलरी रेंज पर देखें तो 720 रुपए महीने मतलब 8640 रुपए सालाना डीए बढ़ेगा। वहीं, अधिकतम सैलरी रेंज में 27312 रुपए सालाना बढ़ोतरी होगी। इस ब्रैकेट वाले कर्मचारियों की सैलरी में 2276 रुपए महीना बढ़ेंगे।

पढ़ें :- BJP-RSS लगातार, भारत की उच्च शिक्षा पर है हमलावार...कांग्रेस अध्यक्ष ने साधा निशाना

लेवल-5 वाले कर्मचारियों का जानें कितना बढ़ेगा पैसा?

ग्रेड-पे 2800 के लेवल-5 पर न्यूनतम बेसिक सैलरी 29,200 रुपए है। इस सैलरी रेंज वालों के महंगाई भत्ते में 1,168 रुपए का इजाफा होगा। 38 फीसदी की दर से मिलने वाल इन्हें 11,096 रुपए बतौर महंगाई भत्ता मिलता था। लेकिन, बढ़ने के बाद 42 फीसदी की दर से इन्हें 12,264 रुपए का भुगतान होगा। वहीं, इसमें अधिकतम बेसिक सैलरी 92300 रुपए है. इस सैलरी वाले कर्मचारियों को अभी तक 35,074 रुपए (38 फीसदी) महंगाई भत्ता मिल रहा है। वहीं, 4 फीसदी बढ़ने के बाद 42 फीसदी होने पर इनका महंगाई भत्ता 38,766 रुपए हो जाएगा। मतलब कुल 3,692 रुपए का इजाफा होगा। सालाना आधार पर देखें तो उन्हें 44,304 रुपए का फायदा हो रहा है।

पेंशनर्स को भी पे-बैंड के हिसाब से मिलेगा फायदा

केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees)   के साथ ही देश के लाखों पेंशनर्स को सरकार से आस है। महंगाई भत्ते (DA Hike) के साथ महंगाई राहत (DR Hike) में भी 4 फीसदी का इजाफा होना तय है। मतलब पेंशनर्स को भी 42 फीसदी की दर से अब महंगाई राहत का भुगतान होगा। कुल मिलाकर त्योहारी सीजन में मोदी सरकार (Modi Government) 7वें वेतन आयोग (7th Pay commission) के तहत कर्मचारी और पेंशनर्स दोनों को बड़ा फायदा देने जा रही है।

पढ़ें :- PM Kisan Samman Nidhi Yojana 19th Installment Date : इस दिन आ सकती है 19वीं किस्त, जानें किन गलतियों को करने पर खाते में नहीं आएंगे पैसे?
Advertisement