Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. मोटोरोला कंपनी भारतीय बाजार में जल्द लांच करेगी G सीरीज

मोटोरोला कंपनी भारतीय बाजार में जल्द लांच करेगी G सीरीज

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Motorola Moto G53 5G and Moto G73 5G: एक बार फिर से भारतीय बाजार में मोटोरोला कंपनी धूम मचाने को तैयार है साल 2022 में एक कंपनी ने कई फोन लांच किया था जिसको बाजार में काफी पसंद किया गया|

पढ़ें :- Best Smartphones Under ₹8000: रेडमी से लेकर मोटोरोला तक, ये हैं साल 2025 के आठ हजार रुपये से सस्ते फोन

इसी क्रम मोटरोला कंपनी इस साल भारतीय बाजार में अपना g-series हैंडसेट लांच करने जा रही है। इसमें पहला हैंडसेट का नाम मोटो जी53 5जी (Moto G53 5G) और दूसरे का मोटो जी73 5जी (Moto G73 5G) है।

हालांकि कंपनी ने हाल ही में मोटो G53 5G को चीन में लॉन्च किया था। इस हैंडसेट के ग्लोबल वेरिएंट के अलग-अलग स्पेसिफिकेशन से लैस होने की उम्मीद है। यह उन लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है कंपनी ने इसमें काफी शानदार फीचर्स दिए हैं जो लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है|

वहीं, अब कथित तौर पर Motorola G53 5G और Motorola G73 5G की कथित प्रचार सामग्री और स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं।

पढ़ें :- Smartwatch Under ₹3000: एमोलेड डिस्प्ले, GPS व 110+ स्पोर्ट्स मोड के साथ Lava ProWatch V1 लॉन्च; कीमत जानकर यूजर्स हो जाएंगे खुश
Advertisement