Mouni-Sooraj first picture after marriage: मौनी रॉय (Mouni Roy) अब शादीशुदा हो चुकीं हैं। उन्होंने दुबई बेस्ड बिजनेसमैन सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) से 27 जनवरी को शादी कर ली है। आप सभी को बता दें कि उनकी शादी गोवा में दो भारतीय रिती रिवाजों से हुई है।
पढ़ें :- बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि ने अपनी बहन के साथ इस तरह सेलिब्रेट किया New Year, शेयर की तस्वीरें
पहला साउथ इंडियन और दूसरा बंगाली तरीके से। वहीं उनकी शादी में हालांकि परिवार के लोग और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। अब तक दोनों की शादी की फोटोज और वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं और अब शादी के बाद भी गोवा में मौनी ने जमकर पार्टी की है।
आप देख सकते हैं शादी के बाद के फोटोज सामने आ चुके हैं और इन फोटोज में मौनी का लुक कमाल का है। आपको बता दें कि मौनी रॉय और सूरज नांबियार की शादी के बाद की पार्टी में म्यूजिक कंपोजर और सिंगर मीत ब्रदर्स नजर आए।
मौनी और सूरज ने म्यूजिशियन्स के साथ जमकर पोज दिए। आप देख सकते हैं ग्रीन कलर की ड्रेस में मौनी रॉय ने खूब कहर ढहराया। एक्ट्रेस ने शादी के बाद अपनी दोस्तों के साथ एक पार्टी की है और अब इसकी भी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
पढ़ें :- चिन्मयी श्रीपदा ने वर्जिनिटी पर कमेंट करने वालों को लताड़ा, बोलीं- पुरुष महिलाओं के साथ $ex करते हैं, फिर उन्हें चाहिए वर्जिन लड़की
वहीं शादी के बाद कलरफुल ड्रेस में मौनी ने भी अपने पति संग फोटोज क्लिक करवाए और पति को किस भी किया। इस कपल ने अपने दोस्तों के साथ ढेर सारी फोटोज क्लिक करवाई हैं। आप देख सकते हैं मौनी रॉय इन तस्वीरों में ग्रीन कलर की ड्रेस मे थीं, वहीं सूरज हाफ पैंट में और कोट में ब्लेजर में नजर आए। दोनों का लुक कमाल का है और दोनों का अंदाज भी बेहतरीन है।