HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. चिन्मयी श्रीपदा ने वर्जिनिटी पर कमेंट करने वालों को लताड़ा, बोलीं- पुरुष महिलाओं के साथ $ex करते हैं, फिर उन्हें चाहिए वर्जिन लड़की

चिन्मयी श्रीपदा ने वर्जिनिटी पर कमेंट करने वालों को लताड़ा, बोलीं- पुरुष महिलाओं के साथ $ex करते हैं, फिर उन्हें चाहिए वर्जिन लड़की

नए साल पर ब्लिंकइट के सीईओ का एक पोस्ट काफी वायरल है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि पूरे भारत में 1.2 लाख कॉन्डम पैकेट (1.2 Lakh Packets of Condoms) डिलीवर किए गए। इस पर एक X यूजर ने लड़कियों के बारे में ऐसा कमेंट किया है कि उस पर लोग जमकर भड़ास निकाल रहे हैं। सिंगर चिन्मयी श्रीपदा (Singer Chinmayi Sripada) ने भी इस पर रिएक्शन दिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। नए साल पर ब्लिंकइट के सीईओ का एक पोस्ट काफी वायरल है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि पूरे भारत में 1.2 लाख कॉन्डम पैकेट (1.2 Lakh Packets of Condoms) डिलीवर किए गए। इस पर एक X यूजर ने लड़कियों के बारे में ऐसा कमेंट किया है कि उस पर लोग जमकर भड़ास निकाल रहे हैं। सिंगर चिन्मयी श्रीपदा (Singer Chinmayi Sripada) ने भी इस पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके उन्होंने लिखा है कि लड़कों को भी शादी से पहले सेक्स (Sex) नहीं करना चाहिए। अगर वो जानवरों के साथ सेक्स के लिए कॉन्डम (Condom) खरीद रहे थे तो कोई बात नहीं।

पढ़ें :- अब्दुल ने भतीजे संग बीवी को पकड़ा तो वह बोली- 'तूने ड्रम का नाम सुना है, हम तुझे उससे भी दर्दनाक मौत देंगे

ट्विटर पर किया विवादित पोस्ट X (ट्विटर पर) वीनम हैंडल से ट्वीट किया गया है, ‘ब्लिंकइट सीईओ ने पोस्ट किया था कि बीती रात 1.2 लाख पैकेट कॉन्डम पैकेट डिलीवर किए गए। सिर्फ कल रात के लिए ब्लिंकइट से। दूसरी ई-कॉमर्स साइट्स और मार्केट सेल्स 10 मिलियन के करीब पहुंची होगी। इस जनरेशन में वर्जिन लड़की पाने के लिए गुड लक।’

श्रीपदा बोलीं, पुरुष भी करते हैं चिन्मयी श्रीपदा ने लिखा है, ‘पुरुष महिलाओं के साथ सेक्स करते हैं। फिर पुरुष ही शिकायत करते हैं कि उन्हें वर्जिन लड़की चाहिए। अपने भाइयों और पुरुष दोस्तों से कहो कि शादी से पहे महिलाओं के साथ सेक्स करना बंद कर देना चाहिए- ये बात अलग है कि वे बकरी, कुत्तों या रेप्टाइल्स (सांप, छिपकली) के साथ सेक्स करने के लिए कॉन्डम खरीद रहे हों।’

लोगों ने किए कमेंट्स venom को पोस्ट पर कई लोगों को कमेंट्स दिख रहे हैं। एक लड़की ने लिखा है, लड़कियों को भी वर्जिन लड़का पाने के लिए शुभ कामनाएं। एक ने लिखा है, भाई मैंने भी ऑर्डर किया था और मैं शादीशदा हूं। मेरा बच्चा 3 महीने का है, दूसरा नहीं चाहिए।

पढ़ें :- Viral Video : बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार की संवेदनहीनता उजागर, महिला पीछे-पीछे भागती रही और महोदय गाड़ी में बैठे निकल लिए
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...