MP Assembly Election 2023 : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) से पहले गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है। शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा (Kolaras Assembly) से भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी (BJP MLA Virendra Raghuvanshi) ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। जिले की कोलारस विधानसभा (Kolaras Assembly) से भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी (BJP MLA Virendra Raghuvanshi) सुबह 10 बजे अपने शिवपुरी निवास पर प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर अपनी बात पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तक रखी।
पढ़ें :- अब BSNL, Jio, Airtel और Vi यूजर्स को हर सप्ताह सुनने को मिलेगी नई कॉलर ट्यून,DoT ने दिया ये आदेश
वीरेंद्र रघुवंशी (Virendra Raghuvanshi) ने अपने इस्तीफे में लिखा कि मुझे पार्टी में नजर अंदाज किया जा रहा था। मैंने अपनी पीड़ा शीर्ष नेतृत्व को बताना चाही, लेकिन ने इस और ध्यान नहीं दिया। मैंने जबसे भाजपा ज्वाइन की तब से पूरी इमानदारी से पार्टी के लिए काम कर रहा था। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। साथ ही कांग्रेस सरकार गिराने के लिए भी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) को आड़े हाथों लिया।
बता दें कि वीरेंद्र रघुवंशी (Virendra Raghuvanshi) पार्टी में अपने ही लोगों से परेशान नजर आ रहे हैं। कई बार उनका दर्द भी झलका है। मंच से बिना नाम लिए कई बार उन्होंने अपने लोगों पर काम न करने देने के आरोप भी लगाए हैं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) के कांग्रेस से भाजपा पार्टी में शामिल होने के बाद वीरेंद्र रघुवंशी (Virendra Raghuvanshi) सिंधिया समर्थकों से काफी नाराज दिखाई दिए हैं। कई बार मंच पर उनका दर्द झलका है। आज कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी (Virendra Raghuvanshi) पार्टी से इस्तीफा दे दिया। वीरेंद्र रघुवंशी 2018 में कोलारस विधानसभा (Kolaras Assembly) से लगभग 750 वोटों से चुनाव जीते थे।