Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जॉब्स
  3. Vacancy in Mangalore Refinery: MRPL ने नॉन मैनेजमेंट कैडर के पदों पर निकली वैकेंसी, ये डिग्री वाले जरूर करें अप्लाई

Vacancy in Mangalore Refinery: MRPL ने नॉन मैनेजमेंट कैडर के पदों पर निकली वैकेंसी, ये डिग्री वाले जरूर करें अप्लाई

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Vacancy in Mangalore Refinery: नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। ओएनजीसी लिमिटेड की सहायक कंपनी मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (MRPL) ने नॉन मैनेजमेंट कैडर के पदों पर वैकेंसी निकली है। इसके तहत केमिकल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, ड्राफ्ट्समैन और सचिव सहित 50 पदों पर भर्ती की जाएगी।

पढ़ें :- Delhi Metro Rail Corporation Recruitment: कॉर्पोरेशन ने मैनेजर सहित ने कई पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई पदों पर निकाली भर्ती,

43 साल तक की उम्र के उम्मीदवार MRPL की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.mrpl.co.in/कैरियर्स पर जाकर 16 जून तक अप्लाई कर सकते हैं।

सैलरी

भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 25,000 रुपए से लेकर 86,400 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

वैकेंसी डिटेल्स

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

केमिकल

न्यूनतम 60% अंकों के साथ किसी भी मान्यता संस्थान से 3 साल का केमिकल इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी / डिप्लोमा इन पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी / डिप्लोमा इन पॉलिमर इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी / डिप्लोमा इन रिफाइनरी इंजीनियरिंग।

इलेक्ट्रिकल

न्यूनतम 60% अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा।

पढ़ें :- UPPSC PCS Pre exam 2024 Date :लोकसेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा की नई तारीख घोषित, एक ही दिन होगा एग्जाम

मैकेनिकल

न्यूनतम 60% अंकों के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा।

केमिस्ट्री

न्यूनतम 60% अंकों के साथ केमिस्ट्री / एनालिटिकल केमिस्ट्री / इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री / पॉलिमर केमिस्ट्री / एप्लाइड में बैचलर ऑफ साइंस (बीएससी) की डिग्री।

ड्राफ्ट्समैन

न्यूनतम 60% अंकों के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा और ऑटोकैड सॉफ्टवेयर में कोर्स पूरा करने का सर्टिफिकेट।

सेक्रेटरी

60% अंकों के साथ कमर्शियल प्रैक्टिस में तीन साल का डिप्लोमा।

अधिकतम एज लिमिट

पढ़ें :- UP Jobs Scam : यूपी विधानसभा और विधान परिषद में 186 प्रशासनिक पदों पर हर 5 में से 1 नियुक्ति VVIP या नेता के रिश्तेदार की, HC ने बताया ‘चौंकाने वाला घोटाला’

यूआर/ईडब्ल्यूएस- 28 वर्ष

ओबीसी (एनसीएल) – 31 वर्ष

एससी/एसटी- 33 वर्ष

पीडब्ल्यूबीडी (यूआर/ईडब्ल्यूएस)- 38 साल

पीडब्ल्यूबीडी [ओबीसी (एनसीएल)] – 41 वर्ष

पीडब्ल्यूबीडी (एससी/एसटी) -43 वर्ष

पढ़ें :- GSPESC Recruitment : गुजरात राज्य प्राथमिक शिक्षा चयन समिति ने 13 हजार से भी ज्यादा पदों पर निकाली भर्ती, ये डिग्री वाले करें अप्लाई
Advertisement