MRPL Recruitment 2023: ओएनजीसी लिमिटेड की सहायक कंपनी मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (MRPL) ने 50 नॉन मैनेजमेंट कैडर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।
पढ़ें :- NABARD Recruitment: NABARD ने BMO के पद पर निकाली भर्ती, ये डिग्री वाले आज ही करें अप्लाई
आपको बता दें, इस भर्ती अभियान के तहत, केमिकल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, ड्राफ्ट्समैन और सचिव सहित कई पदों के लिए 50 खाली सीटें भरी जाएंगी।
खास तारीखें
- आवेदन की शुरुआती तारीख : 24 मई 2023
- आवेदन की आखिरी तारीख : 16 जून, 2023
- आवेदन की हार्ड कॉपी प्राप्त करने की आखिरी तारीख : 20 जून, 2023
वैकेंसी डिटेल्स
- केमिकल – 19
- इलेक्ट्रिकल – 05
- मैकेनिकल-19
- केमिस्ट्री -01
- ड्राफ्ट्समैन -01
- सेक्रेटरी -05
- एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
केमिकल
न्यूनतम 60% अंकों के साथ किसी भी मान्यता संस्थान से 3 साल का केमिकल इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी / डिप्लोमा इन पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी / डिप्लोमा इन पॉलिमर इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी / डिप्लोमा इन रिफाइनरी इंजीनियरिंग।
इलेक्ट्रिकल
न्यूनतम 60% अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा।
मैकेनिकल
न्यूनतम 60% अंकों के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा।
पढ़ें :- Ordnance Factory Recruitment: बिना परीक्षा के नौकरी पाने का सुनहरा मौका, ऐसे जड़ें आज ही करें अप्लाई
केमिस्ट्री
न्यूनतम 60% अंकों के साथ केमिस्ट्री / एनालिटिकल केमिस्ट्री / इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री / पॉलिमर केमिस्ट्री / एप्लाइड में बैचलर ऑफ साइंस (बीएससी) की डिग्री।
ड्राफ्ट्समैन
न्यूनतम 60% अंकों के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा और ऑटोकैड सॉफ्टवेयर में कोर्स पूरा करने का सर्टिफिकेट।
सेक्रेटरी
- 60% अंकों के साथ कमर्शियल प्रैक्टिस में तीन साल का डिप्लोमा।
- अधिकतम एज लिमिट
- यूआर/ईडब्ल्यूएस- 28 वर्ष
- ओबीसी (एनसीएल) – 31 वर्ष
- एससी/एसटी- 33 वर्ष
- पीडब्ल्यूबीडी (यूआर/ईडब्ल्यूएस)- 38 साल
- पीडब्ल्यूबीडी [ओबीसी (एनसीएल)] – 41 वर्ष
- पीडब्ल्यूबीडी (एससी/एसटी) -43 वर्ष
सैलरी
25000-86400 रुपये प्रतिमाह। साथ ही एक वर्ष के लिए प्रोबेशन पर रखा जाएगा