बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया रमैया (Karnataka Chief Minister Siddaramaiah Ramaiah ) MUDA जमीन घोटाले में अपना नाम आने के बाद सोमवार को हाई कोर्ट पहुंच गए। उन्होंने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर राज्यपाल थावरचंद गहलोत (Governor Thawarchand Gehlot) द्वारा अपने खिलाफ केस चलाने के आदेश को चुनौती दी है। यह केस मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण जमीन स्कैम से जुड़ा हुआ है।
पढ़ें :- IND vs WI 2nd ODI: हरलीन देओल ने दूसरे वनडे में जड़ा धमाकेदार शतक; वेस्ट इंडीज मिला 359 रनों का लक्ष्य
मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने केस को दी गई अनुमति को रद्द करने का अनुरोध करते हुए एक रिट याचिका दायर की। न्यायमूर्ति हेमंत चंदनगौदर की एकल पीठ आज यानी सोमवार दोपहर 2:30 बजे याचिका पर सुनवाई करेगी।
वहीं, कांग्रेस नेता रमेश बाबू ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी वापस लेने के निर्देश देने के लिए तत्काल हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया। इस बीच कर्नाटक कांग्रेस ने राज्यपाल के फैसले के विरोध में राज्यव्यापी विरोध-प्रदर्शन किया।