Mukesh Ambani Football Kick : कारोबार की दुनिया के बादशाह Mukesh Ambani अब फुटबॉल में किक लगाने जा रहे है। जी हां देश के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक Mukesh Ambani जल्द ही इंग्लिश प्रीमियर लीग दिग्गज फुटबॉल टीम खरीद सकते हैं। मीडिया रिपोर्टस् के अनुसार, मुकेश अबांनी ने इसको खरीदने की दिलचस्पी दिखाई हैं। अरबपति मुकेश अंबानी ने इंग्लिश फुटबॉल क्लब लिवरपूल एफसी का अधिग्रहण करने की दौड़ में प्रवेश कर लिया है।
पढ़ें :- आज शेयर मार्केट फिर निगल गया इतने लाख करोड़, बाजार नहीं, टूट रहा है निवेशकों का हौसला!
क्लब को उसके मौजूदा मालिक फेनवे स्पोर्ट्स ग्रुप (एफएसजी) द्वारा बिक्री के लिए रखा गया है, जिसने इसे अक्टूबर 2010 में खरीदा था । एफएसजी ने इस क्लब को बेचने के लिए जो कीमत रखी हैं वो चार बिलियन डॉलर ( 38 हजार करोड़ रूपये) हैं। इसका मतलब यह हैं कि अगर अंबानी को इस क्लब को खरीदना है, तो फिर उनको इतनी राशि खर्च करनी होगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस क्लब को खरीदने के लिए मुकेश अंबानी ने रुचि दिखाई है। टीम को बेचने में FSG की सहायता के लिए गोल्डमैन सैक्स और मॉर्गन स्टेनली को नियुक्त किया गया है।