Mukesh Khanna angry at Ranveer Singh: पिछले दिनों खबर आई है कि शक्तिमान पर फिल्म बन रही है, जिसमें रणवीर सिंह होंगे. 90 के दशक में मुकेश खन्ना बच्चों के लिए सुपरहीरो थे. उस वक्त ये टीवी शो टीआरपी की रेस में भी सबसे आगे था. जब भी कोई मुसीबत में होता था तो वह लाल कपड़े पहनकर आता था, हवा में तैरकर सत्ता में बैठे लोगों के पास जाता था और उनसे मदद मांगता था.
पढ़ें :- Shaktiman ने क्यों नहीं की शादी, खुलासा करते हुए कहा- मेरी किस्मत में नहीं...
इसी शो में मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने भी ‘गंगाधर’ का किरदार निभाया था. दोनों ही रूपों में मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) की लोकप्रियता जबरदस्त थी. इतना कि आज भी लोग उन्हें इस रोल के लिए याद करते हैं. हाल ही में खबर आई थी कि शो की कहानी पर आधारित फिल्म “शक्तिमान” दिखाई जाएगी. सीरीज में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका निभाएंगे.
जैसे ही ये खबर जंगल में आग की तरह फैली तो मुकेश खन्ना नाराज हो गए. कास्टिंग की अफवाहों का विरोध करने के लिए अभिनेता ने सोशल मीडिया का सहारा लिया. उन्होंने रणवीर सिंह की छवि पर सवाल उठाए और उनके ‘शक्तिमान’ बनने की आलोचना की. “इस प्रकार के आचरण वाला व्यक्ति शक्तिमान नहीं बन सकता.”
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए मुकेश खन्ना ने कहा कि स्टार पावर के बावजूद रणवीर सिंह कभी शक्तिमान नहीं बन सकते. उन्होंने लिखा, “कई महीनों से सोशल मीडिया पर रणवीर के शक्तिमान करने की अफवाहें चल रही हैं और हर कोई इससे नाखुश है।” लेकिन जब चैनलों ने रणवीर को साइन करने की भी घोषणा की तो मुझे बोलना पड़ा। मैंने कहा कि ऐसी छवि वाला व्यक्ति चाहे कितना भी बड़ा स्टार क्यों न हो, वह शक्तिमान नहीं बन सकता.