Mukti Mohan Wedding Video: फेमस डांसर व एक्टर मुक्ति मोहन (Mukti Mohan) और एक्टर कुणाल ठाकुर (Kunal Thakur) 10 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए। रविवार को दोनों की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। वहीं, अब मुक्ति और कुणाल की शादी का वीडियो भी सामने आ गया है।
पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर
कुणाल ठाकुर और नीति मोहन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी शादी का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में बारात से दुल्हन एंट्री तक की झलक को देखा जा सकता है। वीडियो में नीति मोहन दूल्हे का स्वागत करते हुए नजर आ रही हैं। इसके अलावा दुल्हन की मंडप में भी एंट्री होती दिख रही है। हर एक रस्म की झलक वीडियो में देखने को मिल रही है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो शेयर करते हुए कुणाल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘जैसे ही हम अपनी शादी के इन खूबसूरत पलों को शेयर कर रहे हैं, हमें अपना प्यार और आशीर्वाद देने के लिए आप सभी को धन्यवाद देना चाहते हैं। उन्होंने लिखा, ‘अमेरिका के लिए यह सब संभव बनाने के लिए माँ, पिताजी, मम्मी, पापा, निहार भाई, नीति दी, कृति दी, शक्ति दी, नितिन, तिथि, पार्थ भाई, पापाजी, मल्लो आर्यवीर, पूरे ठाकुर, शर्मा और पंड्या परिवार को धन्यवाद।’