लखनऊ। यूपी में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए सभी नई रणनीति तैयार करने में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी ने मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड की 51 सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है। इसके साथ ही 33 जिलों में जिला अध्यक्ष भी नियुक्त किए गए हैं। बता दें कि सपा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपने प्रमुख संगठनों को धार देने में फिर से सक्रिय हो गई है।
पढ़ें :- ‘Her Skill Her Future’ पहल ने विधवा महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का रास्ता बनाया
वर्तमान समय में सपा के प्रमुख संगठनों में ज्यादातर पद खाली चल रहे हैं। बता दें कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 2019 लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद इन इकाइयों की कार्यकारी समितियों को भंग कर दिया था।