नई दिल्ली। चार मैचों से लागातार मिल रही हार से बिगड़े प्वाइंट टेबल में सुधार करने के इरादे से आज मुंबई इंडियंस की टीम पंजाब के खिलाफ मैच खेलने मैदान पर उतरेगी। आईपीएल के 15वें सत्र का 23वां मैच मुंबई और पंजाब की टीम के बीच खेला जाना है। शुरुआती चारों मैच हारने के बाद मुंबई के लिए अब आगे के सभी मैच ‘करो या मरो’ वाले हो गए हैं।
पढ़ें :- IND-W vs IRE-W 1st ODI: आयरलैंड ने पहले वनडे में भारत के सामने रखा 339 रन का लक्ष्य; कप्तान गैबी और पॉल लिआ ने जड़ी फिफ्टी
इस सीजन में अब तक 22 मैच पूरे हो गए हैं और मुंबई को अभी भी अपनी पहली जीत की तलाश में है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले इस मुकाबले में मुंबई अपनी जीत का अपना खाता खोलना चाहेगी। मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे हैं जबकि गेंदबाज भी अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं जिससे टीम की मुसीबत बढ़ गई है।
मुंबई की वापसी की राह काफी मुश्किल नजर आ रही हैं क्योंकि वह 10 टीम की तालिका में नौवें स्थान पर चल रही है लेकिन कप्तान रोहित टीम की ही नहीं बल्कि अपने प्रदर्शन में भी सुधार करना चाहेंगे। वहीं पंजाब की टीम भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पायी है। मयंक अग्रवाल की पंजाब टीम दो जीत और इतनी ही हार के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर चल रही है और गुजरात टाइटंस के खिलाफ पिछले मैच में मिली हार के बाद टीम की नजरें जीत की राह पर लौटने पर टिकी होंगी।