नई दिल्ली। उर्दू शायर मुनव्वर राना इन दिनों एक के बाद एक विवादित बयान देकर मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं। प्रदेश के सीएम योगी की वापसी पर पहले यूपी छोड़ने का बयान दिया था। मुनव्वर राना ने रविवार को एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुसलमान 8 बच्चे इसलिए पैदा करते हैं, क्योंकि उनको डर है कि पुलिस द्वारा उनके 2 बच्चों को आतंकवादी बना के मार दिया जाएगा। इसके अलावा दो बच्चे कोरोना वायरस से मर जाएंगे। इसके अलावा बचे 4 बच्चे अम्मी-अब्बू की लाश को कब्र तक पहुंचाने के लिए तो जिंदा रहेंगे।
पढ़ें :- अश्लील कमेंट मामले में सुप्रीम कोर्ट की फटकार, कहा- रणवीर अलाहबादिया के दिमाग में है गंदगी, केंद्र से कहा एक्शन लीजिए, वरना हम चुप नहीं बैठेंगे
Musl!ms have 8 Kids because 2 Can be caught by Police for being Ter0rists, 2 Can D!e of Corona, Still 4 will be left to take Care of Parents: Munawwar Rana pic.twitter.com/xZnVlmbtiU
— Megh Updates
(@MeghUpdates) July 18, 2021
उन्होंने आगे कहा कि गरीब लड़कों को आतंकवादी बताया जा रहा है। पुलिस मामूली से प्रेशर कुकर को बम बता रही है। मुझे डर सता रहा है कि मैं भी पाकिस्तान मुशायरे के लिए जाता रहता हूं और पिछले दिनों प्रेशर कुकर खरीद कर लाया हूं। तो कहीं एटीएस मुझे भी आतंकी और तालिबानी समझकर ना उठा ले जाएं।
पढ़ें :- प्रयागराज महाकुम्भ मेले का एक्सटेंशन नहीं, अफवाहों पर न दें ध्यान : डीएम प्रयागराज रविंद्र मांदड़
बता दें कि भाजपा ने मुनव्वर राना को यूपी में योगी की वापसी पर प्रदेश छोड़ने वाले बयान पर करारा जवाब दिया है। भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि मुनव्वर राना को इस देश ने, प्रदेश ने बड़ा मान-सम्मान दिया। सिर-माथे पर बिठाया, लेकिन अब वो लगातार सियासी टिप्पणियां करने का काम कर रहे हैं और सियासत में भी मजहबी रंग बोलने का काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यूपी में योगी आदित्यनाथ के दोबारा चुने जाने पर मुनव्वर राना जिस तरह से प्रदेश छोड़ने की बात कर रहे हैं। अब उन्हें दूसरे राज्य में मकान खोज लेना चाहिए, क्योंकि 2022 में योगी की वापसी होने जा रही है। बता दें कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश एटीएस ने अलकायदा के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था। इसको लेकर उन्होंने नवभारत टाइम्स से बात करते हुए इन आतंकियों पर कार्रवाई को चुनावी बताते हुए कहा था कि यह कुछ और नहीं है बल्कि चुनाव की तैयारी में टूथब्रश का इस्तेमाल है।