Murali Vijay Retirement: टीम इंडिया के पूर्व ओपनर मुरली विजय ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। सोमवार को उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। अब वो विदेशी लीग में अपनी किस्मत आजमाएंगे। मुरली विजय अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच दिसंबर 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेला था।
पढ़ें :- कब होगी मोहम्मद शमी की मैदान में वापसी? ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले अब आई ये बुरी खबर
उन्होंने 61 टेस्ट, 17 वनडे और नौ टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। बता दें कि, संन्यास के बाद मुरली विजय ने अपने परिवार और दोस्तों को उनके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वह क्रिकेट और इसके व्यावसायिक पहलुओं में नए अवसरों की खोज करेंगे।
@BCCI @TNCACricket @IPL @ChennaiIPL pic.twitter.com/ri8CCPzzWK
— Murali Vijay (@mvj888) January 30, 2023
पढ़ें :- Ishaan Kishan: घरेलू क्रिकेट में जमकर चला ईशान किशन का बल्ला, जड़ा शतक
टेस्ट मैच में लगाए हैं 12 शतक
बता दें कि, मुलरी विजय ने टेस्ट मैच में 12 शतक जड़ा है। उन्होंन कुल 61 टेस्ट मैच में 3982 रन, 17 वनडे में 339 रन और नौ टी20 मैचों में 169 रन बनाए थे। उन्होंने टेस्ट में 12 शतक लगाए थे। मुरली क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में सफल रहे। उन्होंने 38.28 की औसत से रन बनाए। विजय का उच्चतम स्कोर 167 रन रहा। उन्होंने टेस्ट में 15 अर्धशतक भी लगाए। वह टेस्ट जैसी सफलता वनडे और टी20 में हासिल नहीं कर पाए।