नोएडा। देश की राजधानी दिल्ली में जहांगीरपुरी इलाके में बीते शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान हिंसा हुई थी। इस हिंसा ने दो समुदायों के बीच की दूरियों को बढ़ाने का काम किया है। वहीं रविवार को नोएडा में मुस्लिम युवकों ने हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली गई शोभा यात्रा का भव्य स्वागत कर भाईचारे की मिसाल पेश की है।
पढ़ें :- नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर भाग ले गया मनबड़ युवक,न्याय की गुहार
मुस्लिम समुदाय के युवकों ने बजरंगबली के भक्तों के लिए शीतल पेय की व्यवस्था की। तेज धूप में गर्मजोशी और उत्साह के साथ शोभा यात्रा में शामिल लोगों को राहत देने का काम किया। उनके इस काम की काफी सराहना की जा रही है।
शोभा यात्रा का रूट पता चलते ही मुस्लिम युवकों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दीं। शोभा यात्रा में शामिल भक्तों के आते ही सभी युवकों ने मोर्चा संभाला और सौहार्द की मिसाल पेश करते हुए पेय पदार्थों का वितरण शुरू कर दिया।
इस दौरान वहां से गुजर रहे लोग भी यह दृश्य देखकर रुक गए। लोगों के मुंह से यह भी निकला कि यही है हमारे भारत की असली तस्वीर। लोगों ने मुस्लिम युवकों के इस प्रयास की सराहना की। कहा कि ऐसे प्रयासों से भाईचारे की नींव और मजबूत होगी।