मुजफ्फरपुर: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर में परिवाद दायर किया गया है। उन पर आरोप लगाया गया है कि वह अपने प्रवचन में अंधविश्वास को बढ़ावा देने है। मुजफ्फरपुर के एसीजेएम सब जज पश्चिमी के कोर्ट (Muzaffarpur Court) में परिवाद दायर किया गया है। अधिवक्ता सूरज कुमार ने धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई है।
पढ़ें :- Khel Ratna award : अनदेखी पर भड़के मनु भाकर के पिता, बोले-अगर पुरस्कारों के लिए भीख मांगनी पड़े तो एक ओलंपिक में 2 पदक का क्या मतलब?
इस मामले को लेकर अधिवक्ता सूरज कुमार ने बताया कि उदयपुर में नए साल की रैली के बाद आयोजित हुई धर्मसभा में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक बयान दिया था। इसमें उन्होंने खुद को भगवान हनुमान का अवतार बताया था। इस विवादित बयान को लेकर यह परिवाद आईपीसी की धारा 295 A,298,505 के तहत दायर की गई है।