मुंबई। महाराष्ट्र की मतदाता सूची (Voter List) में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी (MVA) आज विरोध मार्च आयोजित कर रहा है। इस मार्च को ‘सत्यचा मोर्चा’ (Satyacha Morcha) नाम दिया गया है। महाविकास अघाड़ी की पार्टियों कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी और एनसीपी (SP) के साथ ही महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena) भी इस मार्च में शामिल होगी।
पढ़ें :- बीएमसी चुनाव मतगणना के दौरान राहुल गांधी ने पोस्ट कर चुनाव आयोग पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- वोट चोरी राष्ट्र विरोधी कार्य
सत्यचा मोर्चा दक्षिण मुंबई के फैशन स्ट्रीट से शुरू होकर बीएमसी मुख्यालय (BMC Headquarters) पर खत्म होगा। इस मार्च में पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे, एनसीपी एसपी प्रमुख शरद पवार, मनसे प्रमुख राज ठाकरे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोराट समेत अन्य नेता शामिल होंगे। मोर्चा के समापन पर एक रैली को भी संबोधित किया जाएगा, जिसमें नेता मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियों के खिलाफ आवाज उठाएंगे।