म्यांमार : म्यांमार की एक अदालत ने देश की अपदस्थ नेता आंग सान सू की को चार साल जेल की सजा सुनाई है। आंग सान सू की को सेना के खिलाफ असंतोष भड़काने और कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर चार साल जेल की सजा सुनाई है। 76 साल की नोबेल पुरस्कार विजेता वर्षीय सू की के खिलाफ उकसाने, कोविड -19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के उल्लंघन सहित करीब दर्जनों मामले दर्ज हैं।
पढ़ें :- मरियम नवाज ने UAE प्रेसिडेंट के क्या हाथ पर रखा हाथ? पाकिस्तान में मचा बवाल, लोगों ने इसे बताया शरीयत के खिलाफ
म्यामांर में गत नवंबर में हुए चुनाव में सू ची की पार्टी को एकतरफा जीत मिली थी, जबकि सेना से संबद्ध दल को कई सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था। तब सेना ने मतदान में धंधली का आरोप लगाया था, लेकिन स्वतंत्र चुनाव पर्यवेक्षकों को जांच में किसी बड़ी अनियमितता का पता नहीं चला।
सू ची की लोकप्रियता बरकरार है और उन्हें लोग आज भी सैन्य शासन के खिलाफ संघर्ष का प्रतीक मानते हैं।
ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन से जीत दिलाने वाले म्यांमार की स्वतंत्रता के नायक की बेटी, आंग सान सू की को पिछली सैन्य सरकार ने तहत वर्षों तक नजरबंद रखा। उन्हें 2010 में मुक्त कर दिया गया था और 2015 के चुनाव में उन्होंने नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) को शानदार जीत दिलाई थी।