बहराइच। ‘स्वच्छता से संवरता हर शहर चमके उत्तर प्रदेश का हर पहर’ योगी सरकार (Yogi Government) का ये नारा यूपी के बहराइच जिले (Bahraich District) में नगर पालिका के वार्ड न. 6 रायपुर राजा शोभापुरवा में हवा-हवाई ही साबित हो रहा है। बहराइच पुलिस लाइन (Bahraich Police Line) से सटा वार्ड होने के बावजूद इस कॉलोनी के निवासी भारतीय जनता पार्टी की सभासद उमा सिंह की अनदेखी के कारण यहां कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। यहां के निवासी जान हथेली पर लेकर जीवन जीने को मजबूर हैं। इस कॉलोनी में बिजली की अंडर ग्राउंड केबिल बिछाई गई है। जो काफी जर्जर हो चुकी है। कॉलोनी की जर्जर नाली व सड़क होने की वजह से पूरा मोहल्ला हल्की सी बारिश होने पर भी जलभराव की चपेट में आ जाता है। ऊपर से बिजली जर्जर बाक्स व जर्जर भूमिगत केबिल होने के वजह से आए दिन करंट उतरता है। जिस वजह से कॉलोनी में कभी भी बड़ी दुघर्टना हो सकती है।
पढ़ें :- बाबरी मस्जिद की नींव डालने वाले टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर का बड़ा यू-टर्न, जानें अब क्या बोले?
VIDEO- हादसे के मुहाने पर खड़ा है नगर पालिका बहराइच वार्ड न. 6 रायपुर राजा शोभापुरवा, योगी सरकार का 'स्वच्छता से संवरता हर शहर चमके उत्तर प्रदेश हर पहर' बना हवा-हवाई pic.twitter.com/lQhWY9OlPJ
— santosh singh (@SantoshGaharwar) June 26, 2025
इसको लेकर कॉलोनीवासी उप जिलाधिकारी सदर सम्पूर्ण समाधान दिवस, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका से मुलाकात कर चुके हैं, लेकिन अभी तक इस पर कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई। वार्ड न० 6 रायपुर राजा शोभापुरवा बहराइच के निवासियों ने बताया कि मोहल्ले में अर्जुन सिंह के घर से राम चन्द्र के घर तक नाली एक दम टूटी हुई है। इस वजह से हर समय जलभराव की समस्या बनी रहती है। इसको लेकर जब कॉलोनीवासियों ने सभासद उमा सिंह (Councillor Uma Singh) से मुलाकात की, लेकिन कोई साफ सफाई का कार्य नहीं हुआ है। हालांकि उन्होंने बताया कि डूडा के तहत 16.70 (लाख) रुपया जनवरी 2024 में स्वीकृत हुआ था। अब मैं इसे बनवा दूंगी।
पढ़ें :- Starlink ने भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च किया रेजिडेंशियल प्लान, हार्डवेयर किट खरीदना होगा अनिवार्य
कालोनीवासी बार-बार सभासद से नाली बनवाने साफ-सफाई के अनुरोध करते रहे, लेकिन उन्होंने नाली की सफाई करवना व नाली बनवाना उचित नहीं समझा जिसके कारण रोड पर गन्दगी फैली रहती और मच्छरों का प्रकोप बना रहता है। हल्की सी बारिश होने पर घरों में जल भर जाता है। कालोनीवासियों ने बताया कि सभासद ने स्पष्ट कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी नहीं है जो करना है वह कर लो हम कुछ नहीं करेगे। नाली की जियो टैग फोटो संल्लन है। कई बार लिखित रूप से तथा मौखिक रूप से बार बार बार बार प्रार्थना करने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।